- पत्नी के साथ घर से वापस लौट रहा था जवान
- गोली लगने के बाद परिवार को बाइक में बैठा कर थाने पहुंचा
- 5 दिन की छुट्टी पर आया था जवान, मंडे को जाना था वापस
GORAKHPUR: कैंपियरगंज एरिया में परिवार के साथ घर लौट रहे पीएसी जवान को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद भी जवान ने बाइक से परिवार को बचाकर थाने पहुंचा कर जान बचाई। बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए पांच राउंड गोलियां दागी। पीएसी जवान को दो गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल है। कैम्पियरगंज पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां से उसे इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
भ् दिन पहले छुट्टी पर आया था घर
महराजगंज के पनियरा अड़बड़वा निवासी राम केवल पुलिस विभाग में दीवान हैं और बस्ती में तैनात हैं। उनका इकलौता बेटा चन्द्र भूषण (फ्भ्) पीएसी के फ्0वीं वाहनी गोंडा में तैनात है। चन्द्र भूषण की पत्नी किरन फरेंदा में एक जूनियर हाई स्कूल में टीचर है और टडवार में किराए के मकान में बेटे रिशू (भ्) के साथ रहती है। चन्द्र भूषण पांच दिन की छुट्टी पर आया था। संडे सुबह वह परिवार समेत अपने गांव गया था और शाम 7 बजे बाइक से फरेंदा लौट रहा था।
बदमाशों के टारगेट पर था जवान
चन्द्र भूषण पत्नी किरन और बेटे रिशू को लेकर बाइक से फरेंदा जाने के लिए कैम्पियरगंज के मूजरी स्थित जंगल के रास्ते से गुजर रहा था। पत्नी किरन के अनुसार बाइक सवार तीन लोग सामने से आए और गाली गलौज करते हुए गाड़ी रोकने के लिए कहा। बदमाश जानकर किरन ने गाड़ी न रोकने की सलाह दी, जिसपर चन्द्र भूषण ने अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की। एक गोली उसके दाहिने पैर को चीर कर पेट्रोल टंकी में लगी, जबकि दूसरी गोली उसके पेट में जा धसी।
घायल होने के बाद थाने तक पहुंचा
गोली लगने के बाद चन्द्र भूषण घायल हो गया था लेकिन पत्नी और बेटे की जान बचाने के लिए वह बाइक समेत कैम्पियरगंज थाने पहुंचा। जहां से पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। लेकिन गोली लगने के चलते उसे सावित्री नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। पत्नी किरन का कहना है कि उसके पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी। मंडे को उसे वापस ड्यूटी ज्वाइन करने जाना था। वहीं कैम्पियगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने लूट के लिए जवान को टारगेट कर गोली मारी है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।