गोरखपुर (ब्यूरो)। लोगों के पास अटै्रक्टिव प्राइज जीतने का मौका भी होगा, तो अगर आपने भी इस इवेंट के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आज ही रजिस्ट्रेशन कराकर इस इवेंट का हिस्सा बनें और अपनी जगह कंफर्म कराएं।
आईनेक्स्ट ऑफिस के साथ 8 जगह रजिस्ट्रेशन
इस मेगा इवेंट के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस के साथ ही 8 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं, जहां जाकर पार्टिसिपेंट्स फॉर्म हासिल कर सकते हैं। सिटी के रिनाउंड एरियाज से आईनेक्स्ट का यह कारवां फर्राटा भरेगा। तो फिर देर किस बात की है, आज ही दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अवेलबल फॉर्म के जरिए इस इवेंट का हिस्सा बनें।
मस्ती और अनलिमिटेड धमाल
फन, फिटनेस और अनलिमिटेड मस्ती के लिए कंडक्ट होने वाले इस इवेंट में फन और मस्ती के साथ ही एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज होगा। वहीं, लोगों के पास अटै्रक्टिव प्राइज जीतने का मौका भी। साथ ही एनवायर्नमेंट को पॉल्युशन फ्री बनाने की मुहिम में गोरखपुर के यह साइक्लिस्ट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का साथ भी निभाएंगे। इस इवेंट की शुरुआत रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से ही होगी, रैली के बाद वहीं पर बाकी प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। साथ ही पार्टिसिपेंट्स के लिए स्टेडियम में ही रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था है।
मिलेगी अट्रैक्टिव बाइकाथॉन किट
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव बाइकॉथन किट प्रोवाइड की जाएगी, जिसमें अट्रैक्टिव टी-शर्ट और कैप शामिल है। इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उस पर दिए गए किट कूपन को लेकर रजिस्ट्रेशन प्वाइंट या दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा। वहीं, पार्टिसिपेंट्स के लिए फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन भी है, जिसके जरिए उन्हें अट्रैक्टिव प्राइजेज जीतने का भी मौका मिलेगा।
साइकिलिंग से आती फिटनेस
रोटरी क्लब गोरखपुर यूफोरिया के मेंबर्स ने शनिवार को बाइकाथॉन के सपोर्ट में साइकिलिंग की। बेतियाहाता स्थित सराफ सोसाइटी में साइकिल चलाते हुए रोटरी क्लब मेंबर्स ने कहा, साइकिलिंग करने से कई फायदे होते हैं। सभी लोगो को साइकिलिंग करनी चाहिए। इससे हेल्थ अच्छी होती है और बॉडी फिट रहती है। इस मौके पर श्वेता अग्रवाल, खुशबू मोदी, आकांक्षा अग्रवाल, प्रीति मोदी आदि मौजूद रहीं।
ये है साइकिलिंग ट्रैक
रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से निकलने वाली साइकिल रैली रेलवे बस स्टैंड, यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, फिराक गोरखपुरी चौराहा, बेतियाहाता, शास्त्री चौराहा, टाउनहॉल, बैंक रोड, अग्रसेन चौराहा, विजय चौराहा, सिनेमा रोड, गणेश चौक, काली मंदिर, पुलिस लाइन होते हुए वापस रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम पहुंचेगी।