- यूथ में हाईटेक और महंगी साइकिल का बढ़ रहा क्रेज

- बीएमडब्लू कंपनी की साइकिल यूज कर रहे गोरखपुराइट्स

- गियर वाली साइकिल की डिमांड बढ़ी

GORAKHPUR: कोई भी बचपन साइकिल के बिना अधूरा होता है। ऐसा हो ही नहींसकता कि किसी ने बचपन में साइकिल न चलाई हो। जवान होते होते यह शौक पैशन में बदल जाता है। अगर उम्र के इस पड़ाव पर अगर मनपसंद साइकिल मिल जाए तो शायद उस वक्त दुनिया की सबसे अनमोल चीज आप के पास होती हैं। गोरखपुराइट्स में भी यह क्रेज न केवल बच्चों में बल्कि सिटी के यूथ में भी हैं। वे साइकिलिंग को लेकर इतने क्रेजी हैं कि वे महंगी और लग्जरी साइकिल तक का शौक रखते हैं। उनके गैरेज में लग्जरी गाडि़यां तो है ही साथ ही लग्जरी साइकिल भी है। जब वे अपनी उस खास साइकिल से जब रोड पर निकलते हैं तो एक बार लोगों की नजर जरूर ठहरती है।

हर कोई एक बार जरूर देखता है

सिटी के संदीप मोदी की पहचान भले ही सफल बिजनेसमैन के रूप में है, लेकिन दोस्तों की बीच वे साइकिल क्रेजी के लिए जाने जाते हैं। साइकिलिंग का क्रेज भले ही संदीप को बचपन में नहीं था, लेकिन समय बदलने के साथ वह साइकिलिंग के लिए इतनी क्रेजी है कि अपनी बिजी शेड्यूल के बीच साइकिलिंग के लिए वक्त जरूर निकाल लेते हैं। साइकिल भी ऐसी है कि जब रोड पर चलते है तो हर कोई एक बार मुड़ कर जरूर देखता हैं।

साइकिल ने बना दिया 'स्पेशल'

संदीप मोदी को उनकी साइकिल और साइकिलिंग के क्रेज ने स्पेशल बना दिया। उनका पास सिटी की सबसे महंगी और स्पेशल साइकिल है। उनकी साइकिल बीएमडब्ल्यू कंपनी है। जिसे वे लखनऊ से खरीद कर लाए थे। उनके दोस्तों का कहना है कि संदीप पिछले कई दिनों से एक ब्रांडेड साइकिल की तलाश इंटरनेट पर कर रहे थे। इस बीच वे लखनऊ गए। वहां पर वे बीएमडब्ल्यू के शोरूम गए। वहां पर उन्हें उनके सपनों की साइकिल मिल गई।

बाइक से भी महंगी है साइकिल

बीएमडब्ल्यू ब्रांड की साइकिल बाइक से भी मंहगी है। संदीप की साइकिल की कीमत करीब म्0 हजार रुपए है। मंहगी होने के साथ इसमें क ई खासियतें भी हैं। स्पोर्टी लुक और आरामदायक होने के साथ ही इसकी सवारी भी आरामदायक है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह फोल्ड हो जाती है। इसी वजह से इसे कहीं भी कैरी करने में काफी आसानी होती है। संदीप ने फैसला किया है कि वे इस साइकिल से ही हर रोज घर से ऑफिस का सफर तय करेंगे। उनका कहना है कि जब तक साइकिल आपकी पसंद की नहीं होती, तब तक उसे चलाने में मजा नहीं आता।

और भी है साइकिल के क्रेजी

सिटी में कई ऐसे यूथ हैं जिन्हें बाइक से ज्यादा साइकिल का क्रेज हैं। उनकी साइकिल भी काफी महंगी है। मोहद्दीपुर के हरदीप सिंह घई की साइकिल बीस हजार की हैं। वह मार्केट में लांच होने वाली स्पो‌र्ट्स साइकिल के क्रेजी है और हर साल अपनी साइकिल बदलते हैं। इंजीनियर शरद खेतान और इंजीनियर मनीष त्रिपाठी के पास भी इसी रेंज की साइकिल है। हिन्दुस्तान साइकिल शोरूम के ऑनर सुभाष सेठी का कहना है कि अब यूथ में साइकिल का क्रेज बढ़ा है और सबसे ज्यादा डिमांड गियर वाली स्पोटर््स साइकिल की है।

गियर वाली स्पोटर््स साइकिल की डिमांड

साइकिल बनाने वाली सारी कंपनीज अब यूथ के शौक का भी ध्यान रख रही हैं। साइकिल शोरूम के ओनर सौरभ का कहना है कि गोरखपुर में सबसे ज्यादा डिमांड गियर वाली रेंजर और स्पोटर््स साइकिल की हैं। सिटी में क्ख् से ख्0 हजार कीमत की साइकिल की डिमांड सबसे ज्यादा हैं।