- कल शहर की सड़कों पर दौड़ेगा साइक्लिस्ट का हुजूम
- सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक मिलेगी किट
GORAKHPUR: आई नेक्स्ट का मेगा साइक्लिंग इवेंट अब महज कुछ घंटे की दूरी पर है। रविवार को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम से साइकिल का कारवां शहर की सड़कों पर नजर आएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस कंप्लीट हो चुकी हैं। किट डिस्ट्रिब्यूशन भी स्टार्ट है। सभी पार्टिसिपेंट्स सुबह 10 बजे से छह बजे आई नेक्स्ट ऑफिस पहुंचकर किट हासिल कर सकते हैं। जो किन्हीं वजहों से छूट गए हैं, वह भी इवेंट के दिन सुबह रीजनल स्टेडियम पहुंचकर ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बाइकॉथन से पहले साइकिल रैली
एनवायर्नमेंट के प्रति लोगों में अवेयरनेस पैदा करने के लिए आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज बाइकॉथन के लिए तैयारियों का तेज हो गई है। इसका क्रेज इस कदर है कि इवेंट के लिए आरएल कम्प्यूटर सेंटर भीटी रावत व बैद्धिक धर्म इंटर कॉलेज डूमरी के स्टूडेंट्स ने साइकिल रैली निकाली गई, जो सहजनवा के कई इलाकों से होकर गुजरी। रैली को सीओ कैम्पियरगंज तारकेश्वर पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सीरीज में तहसीलदार सीपी प्रियदर्शी, आरएल कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर इंद्रजीत, सचिव अमरजीत यादव, बौद्धिक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता दानिश खा मुरारी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता मनोज सिंह, प्रियंका भारती, मोहन सिंह, दुर्गेश कुमार, बलवंत यादव बृजेश समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कॉनर
आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज होने वाला बाइकॉथन इवेंट एक बेहतरीन और सराहनीय कदम है। मुझे अपने बचपन के दिन याद आते है जब हम दिन में 20 से 25 किमी। तक साइकिल प्रतिदिन चलाते थे। साइकिल चलाना एक ऐसा काम है, जिससे आपका शरीर और आपका शहर दोनों स्वस्थ रहता है। हमारा पर्यावरण लगातार प्रदूषित होता जा रहा है, जिसके बारे में हम सब अपनी आधुनिक और व्यस्तम जीवन शैली में ध्यान नहीं दे पा रहे है। आई नेक्स्ट बाइकॉथन हमें ध्यान दिलाता है और सचेत करता है। इस बेहतरीन काम में 'के न्यूज' फैमिली पूरे देश के विभिन्न शहरों में होने वाले इस इवेंट में आई नेक्स्ट के साथ कदम मिलाकर चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा।
धर्मेश चतुर्वेदी, डायरेक्टर, के न्यूज इंडिया