- बाइकॉथन में 7 हजार से ज्यादा के हुजूम ने कोहरे और ठंड को किया बेअसर
- बाइकॉथन सीजन-6 में खूब झूमे गोरखपुराइट्स
- हेल्थ, फिटनेस के साथ खूब हुई मस्ती
GORAKHPUR :
कंपकपा देने वाला मौसम, अपनी धुन में बहती शीतलहर। कोहरा ऐसा कि भ्0 मीटर दूरी के आगे आंखें जवाब दे जाएं। मौसम के इस सौतेले रुख के बाद भी अगर कोई चीज हावी दिखी, तो वह था गोरखपुराइट्स का जोश। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर करीब 7 हजार से ज्यादा लोगों के जन सैलाब के सामने मौसम की सख्ती बिल्कुल बेअसर दिखी। क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान, सभी जोश से लबरेज थे। मौका था फिटनेस, मस्ती और अनलिमिटेड फन से भरपूर मेगा इवेंट 'स्टेपिंग स्टोन प्रेजेंट आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-म्' का। इसमें गोरखपुराइट्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके जज्बे के आगे मौसम भी हार मान लेता है।
जनसैलाब के आगे खो गई सड़कें
मौसम की ऐसी बेरुखी के बाद भी बाइकॉथन में पार्टिसिपेशन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। 7 हजार की जबरदस्त भीड़ के सामने चौड़ी सड़कों की हालत भी तंग गलियों जैसी दिखी। जिस रोड से भी गोरखपुराइट्स का यह कारवां गुजरा, वहां पर लोगों ने इसका जबरदस्त वेलकम किया। वहीं साइकिल पर चल रहे गोरखपुराइट्स ने भी फिट रहने के साथ एंवायरनमेंट को सेफ रखने के लिए साइकिलिंग को प्रोमेट करने का मैसज दिया।
8.फ्0 बजे हुआ फ्लैग ऑफ
एंवायरनमेंट फ्रेंडली आई नेक्स्ट की इस मुहिम की शुरुआत रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम से हुई। साइकिल रैली के इनॉगरल सेशन में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद एसएसपी आरके भारद्वाज ने फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया। यह रैली रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर, रेलवे बस स्टैंड, यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, फिराक गोरखपुरी चौराहा, बेतियाहाता, शास्त्री चौराहा, गोलघर, काली मंदिर, पुलिस लाइंस देते हुए वापस रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची। इस दौरान गोरखपुराइट्स ने जमकर साइकिलिंग का मजा लिया, वहीं गोरखपुराइट्स को एंवायरनमेंट सेफ करने का मैसेज दिया।
इन स्कूल्स और ग्रुप्स ने किया पार्टिसिपेट
इवेंट्स को सक्सेजफुल बनाने में सिटी के डिफरेंट स्कूल्स, ऑर्गेनाइजेशंस और ग्रुप्स का एक्टिव सपोर्ट रहा। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल, पॉल्स स्कूल, द पिलर्स स्कूल, एलएफएस चरगावां, कार्मल इंटर कॉलेज, सेंट जोसफ गोरखनाथ, संस्कृति पब्लिक स्कूल, सेंट जोसफ कॉलेज फॉर विमेन, सेंट ज्यूड्स, डिवाइन पब्लिक स्कूल मोहनापुर, एसएस एकेडमी, नाइलिट, स्प्रिंगर लोरेटो गर्ल्स स्कूल, सेंट एंड्रयूज कॉलेज, स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल, एनएस चिल्ड्रेंस एकेडमी, उदया पब्लिक स्कूल, शिवालिक पब्लिक स्कूल, गुरुकुल सीए-सीएस, ब्रिटिश कंयुनिकेशन, सरस्वती विद्या मंदिर, ओंकार शिक्षा निकेतन, एमपी आईटीआई, बरगदवां, महानगर ब्वाएज इंटर कॉलेज, जेपी एजुकेशन एकेडमी, आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, आरपीएम एकेडमी, अलमा मेटर, उर्मिल यूनिक सेंट्रल एकेडमी, एचडीएमएस और रैंपस के स्टूडेंट्स और मेंबर्स का एक्टिव पार्टिसिपेशन रहा।
शहर की इन नामी संस्थाओं ने किया पार्टिसिपेट
गोरखपुर थोक वस्त्र व्यवसायी, रेड पल्स यूथ ट्रस्ट, एसएसबी,आर्ट ऑफ लिविंग, गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन, अशिहारा कराटे एसोसिएशन, राणा क्रिकेट एकेडमी ने भी गोरखपुराइट्स के साथ दो दो पैडल मारे।