गोरखपुर (ब्यूरो)। इस वजह से काफिले में चल रही तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी बाइक सवारों को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गई, जिसके बाद गाड़ी पेड़ से टकराकर रुक गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए बीआरडी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सड़क पर उतर आए लोग
घटना पिपराइच इलाके पादरी रोड पर स्थित लाला बाजार, हैदरगंज मोड़ पर हुई। हादसे के बाद नाराज लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम करने की भी कोशिश की। लेकिन, पुलिस के प्रयास से वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए। इसके बाद राज्यपाल का काफिला शहर की ओर आगे बढ़ा।
आंगनबाड़ी केंद्र से लौट रही थीं राज्यपाल
दरअसल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंची थीं। वे मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार को पिपराइच इलाके के जंगल धूषण स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची थीं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल करीब 3.30 बजे वापस शहर की ओर आ रही थीं।
पुलिस को दिया चकमा
उनका काफिला आने से पहले सड़क जीरो यानी कि ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया था। इस बीच पिपराइच-पादरी रोड पर स्थित लाला बाजार, हैदरगंज मोड़ बाइक सवार दो युवक पुलिस को चकमा देकर अचानक गली से मेन रोड पर आ गए। तभी बाइक सवार सामने से आ रही काफिले की पुलिस स्कॉर्ट की तेज रफ्तार गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।
पेड़ से टकराई गाड़ी
राज्यपाल के काफिला में होने की वजह से पुलिस की गाड़ी की रफ्तार भी काफी तेज थी। इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पटरी दुकान को तोड़ते हुए पेड़ में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार चुम्मन के बेटा परवेज (21) और स्व.सुजीत निषाद का बेटा मोनू निषाद (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों जंगल धूषण ककरहिया के रहने वाले हैं।