- लूट की सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस
- बेटे की शादी में मांगा उधार, लौटाने में टालमटोल
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गुलरिहा एरिया के मोगलपुरवा में लूट की सूचना पर पुलिस हांफ गई। पुलिस पहुंची तो लूट की सूचना झूठी निकली। रुपए के लेनदेन में बाइक छीनने पर लूट की सूचना दी गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। देर शाम तक दोनों पक्ष थाने पर बैठकर पंचायत करते रहे।
बेटे के शादी में मांगा था उधार, लौटाने में किया टालमटोल
गुलरिहा एरिया के बेलवारायपुर निवासी रामकेवल ने पुलिस को सूचना दी। फ्राइडे मार्निग करीब नौ बजे पुलिस को बाइक लूट ली गई। बताया कि वह पिपराइच जा रहा था। मोगलपुरा के पास उसकी बाइक लूट ली गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस की जांच में मामला लेनदेन का निकला। बाइक छीनने के आरोपी बरौली निवासी राम समुझ और पीडि़त राम केवल को पुलिस थाने ले गई। पूछताछ में राम समुझ ने बताया कि तीन साल पहले रामकेवल ने अपने बेटे की शादी की। ज्यादा खर्च होने की वजह से रामकेवल ने उससे 10 हजार का उधार लिया। रुपए मांगने पर आनाकानी कर रहा था। उसको लगा कि यदि बाइक छीन ले तो शायद राम केवल रुपए लौटा देगा। सचाई जानने के बाद पुलिस ने दोनों को खूब हड़काया। देर शाम तक थाने पर बैठकर दोनों पंचायत करते रहे।
रुपए के लेनदेन में लूट की सूचना दी। इस मामले में दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर रहे हैं। दोनों ने अपनी गलती मान ली है।
अजय कुमार ओझा, एसओ गुलरिहा