- गोरखनाथ पुलिस ने की कार्रवाई
- चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए थे तीन दोस्त
GORAKHPUR: चोरी की बाइक का सौदा करने वाले लाडले जेल गए। गोरखनाथ एरिया में पब्लिक ने उनको रंगे हाथ दबोचा था। उनके पास से चोरी की बाइक, फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर बरामद हुए। पकड़े गए तीनों साथी इंटर के छात्र हैं। इनमें एक सिपाही का बेटा है तो दूसरे के पिता डेंटिस्ट हैं।
एक माह पहले चुराई थी बाइक
गोरखनाथ एरिया के झूलेलाल मंदिर के पास से पुलिस ने तीन किशोरों को अरेस्ट किया। गुरुवार की शाम किसी ने बताया कि चोरी की बाइक का सौदा हो रहा है। पुलिस ने जांच की तो बाइक लेकर पहुंचे किशोरों की पोल खुल गई। उनके पास से बाइक का फर्ज पेपर बरामद हुआ। पूछताछ में पता लगा कि तीनों ने एक माह पहले इंद्रानगर से बाइक चुराई थी। एक कस्टमर मिलने उसका सौदा करने पहुंचे।
मौज मस्ती के लिए शुरू की चोरी
पूछताछ में किशोरों की पहचान सामने आने पर पुलिस हैरान रह गई। चिलुआताल एरिया के शांति नगर मोहल्ला निवासी नीतिश, राजेंद्र मोहल्ले के मनीष और अभिषेक सिंह के रूप में हुई। नीतिश के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में हैं। उनकी तैनाती खलीलाबाद में वायरलेस विभाग में है। मनीष के पिता डेटिंस्ट हैं। वह सिटी में क्लीनिक चलाते हैं। तीनों ने पुलिस को बताया कि मौज-मस्ती और शौक पूरा करने लिए उन लोगों ने चोरी शुरू की। पहला हाथ मारा लेकिन किस्मत दगा दे गई।
चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए तीनों दोस्तों को जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ चोरी, फर्जी कागज तैयार करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सदानंद सिंह, एसओ गोरखनाथ