- क्राइम ब्रांच और पुलिस ने चोरी की दस बाइक बरामद की
GORAKHPUR: क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्यूज्डे की रात कैंट एरिया के रेलवे कॉलोनी से बाइक लिफ्टर सरगना मोनू उर्फ शेष मणि त्रिपाठी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बदमाशों के निशानदेही पर चोरी की दस बाइक बरामद की है। महानगर में आये दिन बाइक चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाओं से पुलिस के माथे पर बल आ गया था। पुलिस चोरों की तलाश में इधर -उधर दबिश दे रही थी लेकिन कहीं भी इनका सुराग नहीं लग रहा था। आखिरकार ट्यूज्डे की रात मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने रेलवे कॉलोनी के पास से चार बदमाशों को धर दबोचा। उनकी पहचान खजनी के डोड़ा निवासी मोनू उर्फ शेष मणि त्रिपाठी, रामनाथ निषाद, शाहीदाबाद निवासी भोला प्रसाद और धाधुपार निवासी सत्यपाल निषाद के रूप में हुई। गैंग का सरगना मोनू उर्फ शेष मणि त्रिपाठी पर सिटी और ग्रामीण एरिया के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज है।
यह है मामले
पुलिस के हत्थे चढ़े मोनू उर्फ शेष मणि त्रिपाठी ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। जो इस प्रकार है।
-कोतवाली के बक्शीपुर में मारकण्डेय त्रिपाठी के घर में चोरी
- खजनी के सुभाष के घर चोरी
- गोरखपुर जीआरपी के पास बोलेरो चोरी
- कैंट एरिया में चेन स्नेचिंग आदि मामलों में है शामिल
पुलिस टीम के सक्रियता की वजह से बाइक चोरी का बड़ा गिरोह पकड़ा गया है। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर बाइक्स की बरामदगी की जा रही है।
श्रीधराचार्य, इंस्पेक्टर, कैंट