- गोपालपुर और झंगहा क्षेत्र में चोरों का कहर
- खाली पड़े मकानों में लगाई सेंध
GORAKHPUR: जिले में तेजी से बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही। मंगलवार देर रात भी तीन जगहों पर चोरों ने भीषण चोरियों को अंजाम दे दिया। गोला थाना क्षेत्र के भैसांव गांव व गोपालपुर चौराहे पर खाली पड़ी मकानों में चोरों ने हजारों का माल उड़ा दिया। जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। वहीं, झंगहा क्षेत्र में भी एक मकान में सेंध लगाकर चोर पचास हजार का सामान ले उड़े।
खाली मकानों में लगाई सेंध
मिली जानकारी के अनुसार भैसांव गांव निवासी संजय राय अपने परिवार सहित बाहर रहते हैं। बुधवार सुबह उनके पड़ोसियों ने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर पता चला कि कमरों में रखे संदूकों का ताला तोड़कर सारा सामान गायब कर दिया गया है। घर के किसी सदस्य के ना होने से यह पता नहीं लग सका कि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। इसी क्रम में गोपालपुर चौराहे के दूबेपुरा गांव मार्ग पर स्थित अच्छेलाल के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने माल उड़ा दिया। गृह स्वामी अपने पूरे परिवार सहित मुंबई में रहते हैं। सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने मकान में ताला बंद कर दिया लेकिन चोरी गए सामानों की जानकारी नहीं हो सकी।
50 हजार का सामान गायब
वहीं झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मणपुर टोला जोलहाबारी के एक घर में चोरों ने सेंध काटकर लगभग 50 हजार की चोरी कर ली। सूचना पाकर हल्के के सिपाही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस लौट गए। टोला जोलहाबारी निवासी विमला देवी पत्नी स्व। रामसिंहासन के घर में चोरों ने सेंध लगाकर एक मंगलसूत्र, एक टप्स, एक अंगूठी सहित पचास हजार का सामान गायब कर दिया। सुबह विमला देवी ने देखा तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
वर्जन
चोरी की घटना की कोई जानकारी नहीं है। शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
- गौरव सिंह, थानाध्यक्ष
तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- जेपी शर्मा,
हल्का नंबर तीन, दरोगा