- बाइकॉथन-6 में शामिल होने के लिए स्टंट लवर्स?कर रहे प्रैक्टिस
- सिटी में नहीं है स्टंट सिखाने वाले कोच, इंटरनेट से मिलती है मदद
GORAKHPUR : साइकिलिंग का खुमार गोरखपुराइट्स के सिर चढ़कर बोलता है। साइकिल लवर्स के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज गोरखपुर प्रजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकॉथन-म् यूं तो 7 दिसंबर को होना है, लेकिन इसकी तैयारी में लोग महीनों पहले से जुट जाते हैं। सिटी के कुछ स्टूडेंट्स एक ग्रुप बनाकर साइकिल स्टंट परफॉर्म करना सीख रहे हैं, वो भी सिर्फ बाइकॉथन में हिस्सा लेने के लिए।
बाइकॉथन के लिए कर रहे प्रैक्टिस
लास्ट इयर आई नेक्स्ट बाइकॉथन में रैली के बाद साइकिल से स्टंट परफॉर्म किए गए थे। उसे देखकर इस साल 7 दिसंबर को होने वाले स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज प्रजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकॉथन-म् में निखिल, रितिक और उनके ग्रुप ने स्टंट करने का मन बनाया है। लास्ट इयर जहां म् मेंबर्स के ग्रुप ने परफॉर्म किया था, वहीं अब क्ख् स्टूडेंट्स का ग्रुप बन गया है।
सिटी को दिलानी है पहचान
स्पोर्ट्स ग्राउंड में सुबह-शाम प्रैक्टिस करने वाले इन स्टूडेंट्स को इंस्पायर किया एक चैनल पर आने वाले स्टंट बेस्ड प्रोग्राम ने। इसे देखकर इन सबने सोचा कि क्यों ने साइकिल से स्टंट किए जाएं। धीरे-धीरे प्रैक्टिस ने टैलेंट को और धार दी। इन सभी का सपना है कि वे अपने टैलेंट के जरिए सिटी को नई पहचान दिलाएं।
इंटरनेट से लेते हैं हेल्प
साइकिल से शानदार स्टंट परफॉर्म करने वाले स्टूडेंट्स बेहतरी के लिए इंटरनेट और टीवी प्रोग्राम्स की हेल्प लेते हैं। उनकी मानें तो सिटी में कोई ऐसा कोच नहीं है जो बेहतर जानकारी दे सके। इनके पैरेंट्स स्टंट करने के लिए मना करते हैं, लेकिन साइकिलिंग का क्रेज बरकरार है।
ये स्टंट करते हैं परफॉर्म
- बिली
- स्टॉपी
- बेबी क्राइस्ट
- ग्रेविटी बैलेंसिंग
बाइकॉथन सीजन -म् में दिखाएंगे दम
मुझे साइकिलिंग करना काफी अच्छा लगता है। आई नेक्स्ट बाइकॉथन में मैंने इस बार स्टंट करने का मूड बनाया है। इसके लिए मैने स्टंट के कई टाइप भी सीख लिए हैं। मुझे विली और स्टॉपी दोनों तरह के स्टंट आते हैं।
निखिल
आई नेक्स्ट बाइकॉथन मुझे बहुत अच्छा लगता है। साइकिल चलाने से न सिर्फ सेहत चुस्त-दुरुस्त रहती है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलती है। बाइकॉथन में शामिल होने के लिए मैं अपने फ्रेंड्स के साथ वक्त निकालकर स्टंट की प्रैक्टिस कर रहा हूं।
रितिक