- सिटी के इंस्टीट्यूट्स और ऑफिसेज में मनाई गई धूमधाम से अंबेडकर जयंती

GORAKHPUR :

संविधान निर्माता डॉ। भीमराव अंबेडकर की क्ख्भ् वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया। उनकी जयंती सिटी के इंस्टीट्यूट्स के साथ सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में मनाई गयी। इस मौके पर सबने अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर डीडीयूजीयू के अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ। भीमराव अंबेडकर को याद किया। चीफ गेस्ट विधि संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो। रामनरेश चौधरी ने कहा कि बाबा साहब जिन विषम परिस्थितियों से निकल कर बुलंदियों को छुआ वह अतुलनीय है। वहीं डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने कहा कि बाबा साहब की विचारधारा आज भी प्रासंगिक है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष डॉ। इस मौके पर आलोक कुमार गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया।

अंतिम व्यक्ति को आगे लाना सर्वोपरि है

इसी क्रम में डीडीयू मेन गेट पर राष्ट्रीय विद्यार्थी सभा महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने डॉ। भीमराव अंबेडकर का बर्थडे सेलिब्रेट किया। महानगर प्रवक्ता शिवशंकर गौड़ ने कहा कि बाबा साहब का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को आगे लाने का उद्देश्य सर्वोपरि है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के कायकत्र्ताओं ने डॉ। भीम राव की जयंती मनाई। संत गाडगे पूर्वाचल सेवा समिति, सेंट एंड्रयूज कॉलेज, श्रमिक समाज कल्याण संघ, यूपी रोडवेज पदाधिकारी, अंबेडकर बहुजन समाज संगठन, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और जनता दल यूनाइटेड की तरफ से डॉ। भीमराव अंबेडकर की क्ख्भ् वीं जयंती सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया गया।