GOLA BAZAR: गोला तहसील क्षेत्र के किसानों को सूखा राहत मिलने में हो रही देरी व अग्निपीडि़तों को तत्काल मुआवजा दिलाने के लिए भाजपाइयों ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। धरने का नेतृत्व कर रहे भाजपा खेलकूद प्रकोष्ट के जिला संयोजक अभितोष गिरी ने कहा कि सरकार किसानों को सूखा राहत का धन आवंटित कर चुकी है लेकिन स्थानीय प्रशासन की शिथिलता के चलते किसान कड़ी धूप में सूखा राहत के लिए चक्कर काट रहे हैं। चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सूखाराहत और अग्निपीडि़तों को तत्काल मुआवजा दिलाने के लिए दो बार जिलाधिकारी और कई बार उपजिलाधिकारी से मिला गया लेकिन आश्वासन ही मिला इसलिए मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ा। धरने को भाजपा नेता लक्ष्मीशंकर शुक्ल, ब्लाक अध्यक्ष उरुवा रवीन्द्र पाण्डेय, संजय गुप्ता, सुरेश सिंह, जितेन्द्र तिवारी, विकास पाठक, गुड्डू सिंह, रवीन्द्र यादव आदि ने संबोधित किया। तहसीलदार सर्वेन्द्र कृष्ण तिवारी ने धरनास्थल पर पहुंचकर मांग पत्र लिया और समय रहते मुआवजा देने का आश्वासन दिया। धरने में सुरेश सिंह, जितेंद्र तिवारी, अरुण जायसवाल, बृजभान पूरी, शिवरतन भारती, राजकिशोर भारती, राजवशी सिंह आदि मौजूद रहे।