- जेसीबी से मिट्टी खनन के लिए लाइसेंस जरूरी, बगैर लाइसेंस ही चल रहे दर्जनों जेसीबी

- डीएम के आदेश पर भी एसडीएम व उरुवा थाना पुलिस में कोई हरकत नहीं

URUVA BAZAR: जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन पर डीएम के आदेश के बाद कई थाना क्षेत्रों में कार्रवाई हुई है। संबंधित एसडीएम व पुलिस ने जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किया है। लेकिन उरुवा थाना क्षेत्र में डीएम के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और धड़ल्ले से जेसीबी से मिट्टी खनन हो रहा है।

परमिशन है जरूरी

जेसीबी से मिट्टी खनन के लिए प्रशासन से परमिशन लेना जरूरी है। यहां तक कि अपने खेत की भी मिट्टी काटनी है तो उसके लिए परमिशन चाहिए। लेकिन क्षेत्र में चल रहे दर्जनों जेसीबी रोज मिट्टी खनन कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर बिना लाइसेंस के खनन के काम में लगे हुए हैं।

बंजर हो रही भूमि

अवैध मिट्टी खनन के कारण खेतों से उर्वरा मिट्टी समाप्त होती जा रही है। यही हाल रहा तो अधिकतर भूमि बंजर हो जाएगी। कुछ तो किसानों की मिलीभगत से तो कुछ चोरी चुपके खनन माफिया खेत से मिट्टी काट ले जा रहे हैं। इसके पहले कोई भी प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी नहीं समझ रहा। पुलिस की ढिलाई के कारण अवैध खनन रुकने के बजाय, बढ़ता ही जा रहा है।

कोई व्यक्ति अपने खेत से मिट्टी निकलवाता है तो भी उसे डीएम से परमिशन लेना होगा। अवैध रूप से मिट्टी खनन कराने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

- नलिनीकांत सिंह, एसडीएम, गोला

जेसीबी मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अवैध खनन में लिप्त पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी यदि वे नहीं मान रहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- अमरजीत यादव, थाना प्रभारी, उरुवा