- सैटर्डे को हुए बीएड काउंसलिंग में 263 कैंडिडेट्स के हुए डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशंस

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के अमृत कला विथिका में दूसरे दिन बीएड काउंसलिंग पुलिस की मौजूदगी में हुई। चूंकि फ्राइडे को एबीवीपी पदाधिकारियों के पांच घंटे के विरोध-प्रदर्शन के कारण बीएड काउंसलिंग के लिए आए कैंडिडेट्स को काफी परेशानी हुई। इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रशासन बीएड काउंसलिंग के दूसरे दिन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

412 में 263 कैंडिडेट्स के हुए डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई

लखनऊ यूनिवर्सिटी की तरफ से ऑर्गेनाइज्ड कंबाइंड बीएड-2015-16 का काउंसलिंग प्रोसेस प्रदेश स्तर पर फ्राइडे से शुरू हो चुका हैं। काउंसलिंग में कुल 412 कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किए जाने थे, लेकिन इनमें से 263 कैंडिडेट्स ही काउंसलिंग में शामिल हुए और इनके डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन हुए। डीडीयूजीयू सेंटर के बीएड को-आर्डिनेटर डॉ। जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि सैटर्डे की देर शाम 7 बजे तक बीएड काउंसलिंग में आए कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन कंप्लीट किए गए। संडे को 665 कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

जारी किया हेल्प लाइन नंबर

डीडीयूजीयू सेंटर के बीएड को-आर्डिनेटर डॉ। जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि बीएड काउंसलिंग में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। कैंडिडेट्स इन दो नंबर्स 9198870742, 7785860838 या फिर ई मेल आई डी स्त्रस्त्रह्वढ्डद्गस्त्र19@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बाक्स में दें

एक सप्ताह के भीतर जमा करें डॉक्यूमेंट्स

डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार आदेशानुसार, गोरखपुर यूनिवर्सिटी से संबंद्ध सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में बीएड प्रवक्ताओं की ज्वाइनिंग रिपोर्ट मांगी है। जिसमें इस बात का जिक्र होगा कि वह कॉलेज में ज्वाइन कब किए और उनका खाता कब खुला? खाता का पूरा विवरण। इन सभी डॉक्यूमेंट्स की प्रमाणित छाया प्रति एक सप्ताह के भीतर यूनिवर्सिटी को जमा करें।