- 'वीआईटी यूनिवर्सिटी की ओर से आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016' 22 व 23 को
- यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में ऑर्गनाइज होगा सेमिनार, फ्री ऑफ कास्ट करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
GORAKHPUR: इंजीनियरिंग ऐस्पिरेंट्स के लिए इस वर्ष भी वीआईटी यूनिवर्सिटी की ओर से आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016 ऑर्गनाइज किया जा रहा है। इसमें इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने की चाहत रखने वाले हर स्टूडेंट की उलझन दूर होगी। स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब वीआईटी यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट और लोकल एक्सपर्ट देंगे। यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में 22 और 23 नवंबर को ऑर्गनाइज इस सेमिनार में पार्टिसपेट करने वाले स्टूडेंट्स फ्री ऑफ कास्ट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
इलेवंथ व ट्वेल्थ पीसीएम स्टूडेंट की हर समस्या का समाधान एक्सपर्ट्स इस सेमिनार में करेंगे। सेमिनार में शामिल होने के लिए आप फ्री ऑफ कास्ट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आप लिंक inextlive.com/gateways पर जाकर खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही मैसेज के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिएए gateways
टाइप करना होगा और इसे 57272 पर भेजना होगा। इतना ही नहीं आप 8765530141 पर कॉल कर वीआईटी सेमिनार से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।
प्रिंसिपल कोट्स
वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रजेंट आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016 सेमिनार स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा है। इस सेमिनार से इंजीनियरिंग ऐस्पिरेंट्स को काफी फायदा मिलेगा।
प्रियमवदा श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, जेपी एजुकेशन एकेडमी
आईनेक्स्ट और वीआईटी यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित सेमिनार में शामिल होने वाले पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा। मेरा मानना है कि ऐसे सभी स्टूडेंट्स को इस सेमिनार में शामिल होना चाहिए।
संजय कुमार सिंह, प्रिंसिपल, आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी
वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रजेंट आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016 सेमिनार से स्टूडेंट्स को निश्चित तौर पर काफी फायदा मिलेगा। इंजीनियरिंग करने के लिए वीआईटी यूनिवर्सिटी बेस्ट है।
अपनीत गुप्ता, प्रिंसिपल, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज
आईनेक्स्ट और वीआईटी यूनिवर्सिटी एक बार फिर इंजीनियरिंग गेट वेज आयोजित कर रहा है। यह बेहद सराहनीय है। स्टूडेंट्स को इससे लाभ मिलेगा।
शिप्रा श्रीवास्तव, सचिव, स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल