गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर की एक युवती ने तो लुभावने ऑफर के चक्कर में 9 लाख रुपए दांव पर लगा दिए। लास्ट में जब उसे लगा कि वो फ्रॉड का शिकार हो गई, तब अपनी फरियाद लेकर साइबर क्राइम थाने पहुंची। जहां एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट की मानें तो हाल फिलहाल में थाने पर करीब एक दर्जन ऐसे मामले आए हैं, जिसमें लोग घर बैठे कमाने के चक्कर में अपने गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं।
इस तरह जाल में फंसाती हैं सुंदर लड़कियां
इंस्टाग्राम, फेसबुक और वाट्सएप पर 15 मिनट में हजारों कमाने का ऑफर दिए जा रहे हैं। इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुंदर लड़कियों की फोटो लगी होती है। लड़कियों की वायस कॉलिंग के दौरान भी इस्तेमाल की जाती है। पहले ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कमाई के लुभावने ऑफर पेश करती हैं। जब लोग इनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घर बैठे कमाई के लिए संपर्क करते हैं तो उनका विश्वास जीतने के लिए पब्लिक के खाते में पैसे भी क्रेडिट करती हैं।
फस्ट टास्क पूरे करते ही पैसे क्रेडिट
बिलंदपुर की एक युवती ने घर बैठे कमाने चक्कर में इंस्टाग्राम पर करीब 9 लाख रुपए गंवा दिए। युुवती ने बताया कि ऑफर में दिए नंबर पर उसने कॉल करके कमाने का तरीका पूछा। तब उधर से एक लड़की ने बताया कि उसे टास्क दिया जाएगा, उसे पूरा करने पर पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा। तब युवती को टास्क के रूप में यूटयूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कहा गया। सब्सक्राइब करके उसका स्क्रीन शॉट भी भेजना होता है। युवती ने भी कई यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर स्क्रीन शॉट दिए नंबर भेज दिया। इसके बाद उससे यूपीआई कोड मांगा गया, जिसमे 100 रुपए क्रेडिट किए गए।
विश्वास में लेकर ले लिए लाखों रुपए
पैसा क्रेडिट होती ही युवती का विश्वास बढ़ गया। इसके बाद उसे दूसरा टास्क मिला कि वो अमेजान से एक घड़ी खरीदे। घड़ी उसे लेना नहीं पड़ेगा बल्कि इसका उसे फायदा मिलेगा। उसने वर्चुअल मनी 150 रुपए से घड़ी खरीदी और दूसरा टास्क पूरा किया। इस बार उसके अकाउंट में 300 रुपए क्रेडिट किए गए। अब लुभावने ऑफर वाली कंपनी ने से युवती ने कैश विड्रॉल करने का तरीका पूछा। तब लुभावने ऑफर वाली कंपनी ने युवती को टेलीग्राम का लिंक दिया गया।
टेलीग्राम के मैसेज से बढ़ी लालच
कंपनी ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया है, जिसमे सैकड़ों लोग जुड़े हैं। पीडि़त युवती ने बताया कि टेलीग्राम पर कई मैसेज इस तरह के आ रहे थे। वीना जी आपकी वजह से मैंने 25 टास्क पूरे करके मुझे 15 लाख रुपए मिल गए, इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। अब मेरी गरीबी हट जाएगी। पीडि़त युवती ने बताया कि ऐसे कई मैसेज देखकर उसके दिमाग में लालच आ गई। उसने पैसे विड्रॉल करने की जगह और टास्क पर दांव लगा दिया। वो लोग टास्क पूरा कराने के चक्कर में युवती से 9 लाख रुपए तक लगवा दिए। बाद में उसे एक भी पैसा वापस नहीं मिला।
जालसाजों के शिकार हुए ये लोग
- आईआईटी कानपुर से पासआउट रानीडिहा निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 5 लाख रुपए गंवाए।
- सहजनवां की एक लड़की ने 1.50 लाख रुपए गंवाए।
- डीडीयूजीयू की एक लड़की ने 2 लाख रुपए गंवाए।
सिपाही, दरोगा भी हुए शिकार
महराजगंज में सबसे अधिक लोग घर बैठे पैसे कमाने के चक्कर में पड़कर अपना पैसा गंवा रहे हैं। इसके साथ ही बहुत से सिपाही और दरोगा भी इन जालसाजों के शिकार हुए हैं।
कोई ऐसी कंपनी है ही नहीं जो घर बैठे कमाने का ऑफर दे। आप लोग ऐसी स्कीम में ना फंसे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन ऐसी स्कीम के चक्कर में अपना पैसा गंवा रहे हैं।
उपेन्द्र कुमार सिंह, एक्सपर्ट, साइबर क्राइम थाना