- पिपराइच थाना पर रात भर चली गुटबाजी

- जंगल धूसड़ में वसूली को लेकर चल रहा विवाद

PIPRAICH: पिपराइच एरिया के जंगल धूसड़ में तैनात दो सिपाही शनिवार की रात थाने पर भिड़ गए। सिपाहियों के भिड़ने पर दोनों पक्षों की ओर से सिपाही गुटबाजी पर उतारू हो गए। मारपीट के दौरान एक सिपाही को चोट लग गई। सिपाही ने मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी तो रातभर मान मनौव्वल चलती रही। एसपी ग्रामीण ने कहा कि ऐसे किसी मामले की शिकायत नहीं मिली है।

दो सिपाहियों के बीच तकरार

जंगल धूसड़ में तैनात दो सिपाहियों के बीच कई दिनों से तकरार चल रही है। जंगल धूसड़ में प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार तेजी से पांव पसार रहा है। कच्ची शराब का कारोबार भी चोरी-छिपे चल रहा है। प्रॉपर्टी डीलर्स मिट्टी की पटान के लिए अवैध खनन कराते हैं। इसके लिए वह सिपाहियों को मुंहमांगी रकम देते हैं। रकम के बंटवारे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।

वसूली की रकम करा रही झगड़ा

अवैध वसूली और अपने संबंध मजबूत करने के लिए सिपाहियों के बीच होड़ मची है। इसको लेकर आए दिन सिपाहियों के बीच हाट टॉक होती है। थाने पर भी सिपाही जंगल धूसड़ में ड्यूटी लगवाने के लिए मारामारी करते हैं। शनिवार की रात वसूली की बात को लेकर दो सिपाहियों में बहस शुरू हुई। बाद में दोनों मारपीट करने लगे। दोनों पक्षों की ओर से सिपाही दो गुट में बंट गए। इस दौरा एक सिपाही को चोट गई। वह बाइक से सीएचसी पर पहुंचा। उसने कपाउंडर को आवाज लगाई। पीछे से दूसरे सिपाही के साथ बाकी लोग पहुंच गए। वहां भी सिपाहियों में गाली गलौच हुई।

ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई। किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। यदि कोई मामला सामने आया तो जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण