-41वीं उप्र पुलिस जूडो, जिम्नास्टिक, रेसलिंग कॉम्प्टीशन
GORAKHPUR: आगरा जोन की आशा सिंह ने शानदार दांव का प्रदर्शन करते हुए वाराणसी जोन की अनुपमा भारती को मात देते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। बिछिया स्थित 26वीं बटालियन पीएसी के ग्राउंड पर 41वीं उप्र पुलिस की जूडो, जिम्नास्टिक और रेसलिंग प्रतियोगिता 2015 का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुश्ती के 6 वेट कैटेगरी का फाइनल राउंड खेला गया। जिसमें दो मुकाबले महिला टीम के हुए।
बरेली जोन का रहा जलवा
बिछिया स्थित 26वीं बटालियन पीएसी के ग्राउंड पर फ्राइडे को रेसलिंग के कई फाइनल राउंड खेले गए। फ्री स्टाइल कुश्ती के 97 केजी वेट में वाराणसी जोन के तेरसू यादव ने पीएसी पश्चिमी जोन के संजय यादव को हरा कर गोल्ड मेडल जीता। तौफीक अहमद और महेंद्र सिंह यादव थर्ड पोजीशन पर रहे। ग्रीको रोमन रेसलिंग के 66 केजी वेट में पीएसी पूर्वी जोन के राम निवास यादव ने बरेली जोन के श्रवण मान को हरा कर गोल्ड मेडल जीता। संदीप कुमार और राम सिंह थर्ड पोजीशन पर रहे। 85 केजी वेट कैटेगरी में बरेली जोन के जितेंद्र राणा ने पीएसी पूर्वी जोन के विजयमल यादव को हरा कर गोल्ड मेडल जीता। जय प्रकाश और तनुज सहरावत थर्ड पोजीशन पर रहे। 130 केजी वेट में बरेली जोन के शमशेर ने पीएसी मध्य जोन के दिनेश कुमार को हरा कर गोल्ड मेडल जीता। सचिन कुमार और हेमंत सिंह थर्ड पोजीशन पर रहे। वहीं गर्ल्स कैटेगरी के 48 केजी वेट में आगरा जोन की आशा सिंह ने वाराणसी जोन की अनुपमा भारती को हरा कर गोल्ड मेडल जीता। मंजू चौधरी और अनुप्रिया त्रिपाठी थर्ड पोजीशन पर रहे। 53 केजी वेट कैटेगरी में बरेली जोन की रीनू बाल्यान ने मेरठ जोन की प्रियंका पवार को हरा कर गोल्ड मेडल जीता। गोरखपुर जोन की अनीता तिवारी ने ब्रांज मेडल जीता।