- कौड़ीराम-बांसगांव मार्ग की मरम्मत नहीं होने पर प्रदेश सरकार पर बरसे बांसगांव सांसद
KAUDIRAM: कौड़ीराम से तहसील मुख्यालय बांसगांव को जोड़ने वाले जर्जर मेन रोड की मरम्मत नहीं होने पर बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने चेताया है कि यदि शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया गया तो 29 मार्च को अपने समर्थकों व ग्रामीणों के साथ कौड़ीराम में चक्का जाम करेंगे।
नहीं सुन रही मांग
सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के छोटे काम भी नहीं करा रही। यहां तक कि गांवों के रोड की मरम्मत नहीं हो पा रही। लोग परेशान हैं। कई बार मांग के बाद भी अधिकारी सुन नहीं रहे। अब यदि शीघ्र ही रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे 28 मार्च को चक्का जाम के लिए बाध्य होंगे।
विकास में मदद नहीं
सांसद ने कहा कि सदर सांसद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किए गए सार्थक पहल पर केन्द्र सरकार ने गोरखपुर में एम्स बनाए जाने की मंजूरी दी लेकिन प्रदेश सरकार जमीन उपलब्ध कराने में लेट लतीफी कर रही है। केन्द्र की योजनाओं में प्रदेश सरकार कोई सहयोग नहीं दे रही।