- ऑप्टीकल फाइबर केबल कटने के कारण बैंकों और अन्य संस्थानों में नहीं चला इंटरनेट, टेलीफोन और मोबाइल सेवा भी प्रभावित

- दिन भर इंतजार के बाद व्यवस्था को कोसते हुए लौट गए ग्राहक

GOLA BAZAR: रामजानकी मार्ग के निर्माण में लगे मजदूरों की लापरवाही क्षेत्र की जनता पर भारी पड़ रही है। निर्माण के दौरान जमीन के अंदर बिछी ऑप्टीकल फाइबर केबल कटने से चौथे दिन भी क्षेत्र में टेलीफोन, इंटरनेट से लेकर मोबाइल सेवाएं प्रभावित रहीं। बैंकों में कोई काम नहीं हो सका। दिनभर इंतजार करने के बाद पब्लिक सिस्टम को कोसती हुई वापस चली गई।

सबसे अधिक बैंक ग्राहक परेशान

केबल कटने से सबसे अधिक परेशानी बैंक ग्राहकों को हुई। एसबीआई, पीएनबी, यूको बैंक में सर्वर डाउन रहा। लेन-देन का कोई काम नहीं हुआ। साथ ही इन सभी बैंकों के एटीएम भी ठप रहे। बैंकों के बाहर बड़ी संख्या में ग्राहक सर्वर ठीक होने का इंतजार करते रहे, वहीं अंदर कर्मचारी अपनी सीट से हटकर आराम फरमाते रहे। बैंकों के बाहर सूचना चिपका दी गई थी लेकिन ग्राहक शाम तक सेवा बहाल होने का इंतजार करते रहे। अंत में व्यवस्था को कोसते हुए वापस चले गए। हालांकि इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक की सेवाएं चालू रही। बैंक के एटीएम पर लंबी लाइन लगी रही।

चार दिनों से परेशानी

रामजानकी मार्ग पर गोला से लेकर उरुवा तक निर्माण कार्य चल रहा है। गोपालपुर से आगे डेबरा गांव के सामने निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों की लापरवाही से जमीन के अंदर बिछी ऑप्टीकल फाइबर केबल जगह-जगह कट गई। इससे टेलीफोन, मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप हो गई। रविवार को छुट्टी रहने के कारण इस परेशानी को लोगों ने झेल लिया, लेकिन सोमवार को बैंकों में कोई काम नहीं हो सका। मंगलवार को केबल जोड़ने के बाद बुधवार को थोड़ा-बहुत काम हुआ, लेकिन बुधवार को फिर से केबल कट गया।

डेबरा में काटा केबल

डेबरा व चन्दौली गांव के बीच स्थित पुलिया पर बुधवार को केबल काट दिया गया। इससे पूरे दिन क्षेत्र में टेलीफोन, इंटरनेट सेवाएं बाधित रहीं, वहीं मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित रहा। क्षेत्र में साइबर कैफे की दुकानें आदि नहीं चलीं। वहीं ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले छात्र परेशान रहे। ऑनलाइन सभी काम नहीं हो सके और अफरातफरी सी मची रही।

केबल जोड़ने का काम चल रहा है। जल्द ही सभी सेवाएं बहाल हो जाएंगी।

- डीके श्रीवास्तव, एसडीओटी