-21 से 26 जनवरी तक बंद रहेंगे बैंक
-21 से 24 जनवरी तक हड़ताल, 25 और 26 जनवरी को है छुट्टी
GORAKHPUR: ठंड और शीतलहर के बाद अब बैंक की हड़ताल गोरखपुराइट्स की परेशानी बढ़ा सकती है। चार दिन तक होने वाली हड़ताल के बाद दो दिन छुट्टी होने से जहां बैंक का पूरा कामकाज एक सप्ताह तक ठप रहेगा, वहीं शहर के एटीएम का खाली होना तय है। मतलब जरा सी लापरवाही आपको पैसे-पैसे के लिए तरसा सकती है। गोरखपुर में परडे ट्रांजेक्शन किया जाए तो सभी एटीएम आधे दिन में ही खाली हो जाते है। ऐसे में अधिकांश एटीएम दिन में दो बार फिल किए जाते हैं। हड़ताल के कारण ये मुमकिन नहीं होगा। मतलब साफ है कि अगर लापरवाही की तो भुगतने को भी तैयार रहे।
ख्क् से ख्ब् जनवरी है हड़ताल
विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मचारी एक बार फिर अपने शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर हड़ताल में जाने की तैयारी कर रहे हैं। इंडियन बैंक एसोसिएशन के निर्देश पर सभी बैंक इंप्लाई ख्क् से ख्ब् जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे। मतलब वेंस्डे से सैटर्डे तक बैंक हड़ताल रहेगी। फिर ख्भ् जनवरी को संडे है और ख्म् जनवरी को रिपब्लिक डे। मतलब लगभग पूरा वन वीक बैंक बंद रहेगा। ऐसे में अब सिर्फ क्9 और ख्0 जनवरी को ही बैंक खुलेगा। मतलब बैंक से जुड़े सभी कामकाज पूरे हफ्ते का सिर्फ दो दिन में करना पड़ेगा।
खाली हो जाएंगे एटीएम
अगर बैंक की हड़ताल हुई तो एटीएम का खाली होना तय है। क्योंकि चार दिन तक बैंक कर्मचारी एटीएम फिल नहीं करेंगे। वहीं एटीएम से ट्रांजेक्शन बैंक बंदी के कारण ज्यादा होगा। ऐसे में बैंक हड़ताल के पहले दिन ही खाली होने की उम्मीद है। गोरखपुर में परडे करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन होता है। ऐसे में जरा सी लापरवाही जहां आपको परेशान कर सकती है, वहीं गोरखपुर में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन पूरी तरह ठप हो जाएगा।
वर्जन-
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक की कल बैठक है। बैठक में डिसाइड होगा कि ख्क् से ख्ब् जनवरी के बीच होने वाली हड़ताल की क्या रणनीति रहेगी। सरकार बैंककर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अगर मांग पूरी न हुई तो बैंक ख्क् से ख्म् जनवरी तक बंद रहेंगे।
सौरभ कुमार, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया