एटीएम ब्लाक होने से परेशान हुआ फ्रांसीसी नागरिक
यूको बैंक के कर्मचारियों ने किया सहयोग, शुरू कराया ट्रांजेक्शन
GORAKHPUR: गोरखनाथ मंदिर घूमने गए फ्रांसीसी नागरिक की मुश्किलें तब बढ़ गई जब उनका एटीएम कार्ड ब्लाक हो गया। तकनीकी कारणों से फ्रांस के बैंक ने नागरिक के एकाउंट से डेबिट पर रोक लगा दी। परेशान हाल भटक रहे नागरिक को यूको बैंक के कर्मचारियों ने मदद पहुंचाई। डीएम को सूचना देकर विदेशी नागरिक के सहयोग का अनुरोध दिया। डीएम के आदेश पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बैंक कर्मचारियों की ओर से आर्थिक सहयोग भी किया। मदद से गदगद फ्रांसीसी नागरिक सबको थैंक्स बोलकर रवाना हुआ।
गोरखनाथ मंदिर से घूमकर लौट रहे जोबर्ट
फ्रांस निवासी जोबर्ट जोनायन पैट्रिक जर्मी कुछ दिन पूर्व नेपाल की यात्रा पर निकले थे। वहां से गोरखपुर होते हुए वाराणसी की यात्रा पर जाना था। शनिवार को वह गोरखपुर पहुंचे। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर घूमने के लिए चले गए। वहां से सुबह करीब साढ़े 10 बजे लौटकर स्टेशन जा रहे थे। तभी उनको इंडियन करेंसी की जरूरत पड़ गई। दुर्गाबाड़ी रोड पर सरस्वती विद्या मंदिर के पास यूको बैंक के एटीएम से रुपए निकालने का प्रयास किया। लेकिन तकनीकी कारणों से उनका एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया गया था। रुपए का ट्रांजेक्शन न होने पर फ्रांसीसी की प्रॉब्लम बढ़ गई। वह मदद के लिए बैंक के ब्रांच में चले गए।
चंदा लगाया, एटीएम अनब्लाक कराने में की मदद
विदेशी नागरिक की समस्या सामने आने पर बैंक कर्मचारियों ने उनकी मदद की। बैंक में मौजूद शिवेंद्र सिंह ने डीएम को सूचना दी। विदेश की समस्या सामने आने पर डीएम ने एसडीएम और कोतवाली पुलिस को मौके पर जाने को कहा। पुलिस पहुंची तो विदेशी से बात करसमस्या के समाधान में जुट गई। बैंक मैनेजर सुशील मिश्रा, असिस्टेंट मैनेजर आदित्य अरुण, फिल्ड आफिसर अजीत कुमार ने फ्रांस के बैंक से बात करके विदेशी नागरिक को मदद करने को कहा। नागरिक की मां को बैंक में भेजा गया। इसके बाद विदेशी के एकाउंट से लेनदेन शुरू हो सका। रास्ते में किसी तरह की प्रॉब्लम न आए इसके लिए बैंक कर्मचारियों ने अपनी ओर से दो हजार रुपए का सहयोग भी दिया। पुलिस और बैंक कर्मचारियों का आभार जाते हुए फॉरेनर रवाना हुए।
एक फ्रांसीसी नागरिक को मदद पहुंचाई गई है। बैंक के कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।
बृजेश सिंह यादव, कार्यवाहक एसओ, कोतवाली