- खत्म हुआ कैश, गोरखपुराइट्स लगाते रहे चक्कर
GORAKHPUR : बैंक की लंबी छुट्टी ने अभी से परेशान करना शुरू कर दिया है जबकि अभी थर्सडे और फ्राइडे भी बैंक बंद रहेगा। वेंस्डे को सिटी के अधिकांश एटीएम पूरी तरह खाली हो गए। गोरखपुराइट्स पैसा निकालने के लिए एटीएम के चक्कर लगाते रहे, मगर अधिकांश जगह उन्हें निराशा ही हाथ लगी। जिन एटीएम में पैसा था, वहां लोगों की लंबी भीड़ लगी थी। सरकारी बैंक के अधिकांश एटीएम वेंस्डे इवनिंग तक खाली हो गए। जबकि अभी थर्सडे को महावीर जयंती और फ्राइडे को गुड फ्राइडे के कारण आलरेडी बैंक बंद है, मतलब अब बैंक सैटर्डे को खुलेगा।
एटीएम ने दिया धोखा
राम नवमी (ख्8 मार्च), सैटर्डे और संडे लगातार दो दिन बैंक बंद रहा। इसके मंडे को खुला तो फिर ट्यूज्डे और वेंस्डे को छुट्टी हो गई। इससे पैसा निकालने के लिए लोगों के पास सिर्फ एक साधन बचा एटीएम, मगर लगातार पड़ रही छुट्टी से अधिकांश एटीएम भी फिल नहीं हो सके। इससे वेंस्डे की शाम तक शहर के अधिकांश एटीएम खाली हो गए। कैश खाली होने से वहां मौजूद गार्ड ने एटीएम का शटर गिरा दिया। सुबह से ही लोग पैसा निकालने के लिए विभिन्न एरिया के एटीएम के चक्कर लगाते रहे।
बेटे का एडमिशन कराना है इसलिए पैसे की जरूरत थी। बैंक बंद होने के कारण सोचा कि एटीएम से निकाल लूं। जिस एटीएम में गया, वह खाली मिला। चार एटीएम तलाशने के बावजूद पैसा नहीं निकला।
दिनेश सिंह, बिलंदपुर
मंथ का पहला दिन था। बजट के अनुसार कई लोगों को पैसा देना था इसलिए सोचा कि एटीएम से पैसा निकाल लूं। कई एटीएम तलाशने के बावजूद पैसा तो नहीं निकला, मगर पेट्रोल जरूर खर्च हो गया।
रवि कुमार, मोहद्दीपुर