- सत्संग में लीन संगत, हजारों लोगों ने लंगर में लगकर लिया प्रसाद
-पंजाब और दिल्ली से आए रागी प्रचारक ने लोगों को सुनाया भजन
GORAKHPUR: सिख धर्म का साजना पर्व वैशाखी बुधवार को शहर के गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाया गया। जटाशंकर गुरुद्वारा में इस अवसर पर भव्य सत्संग व लंगर का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब और दिल्ली से आए हजूरी रागी-ग्रंथी ने कीर्तन की और गुरुवाणी की प्रस्तुतियां दी। सिख समुदाय की प्रमुख त्योहार होने पर सुबह आठ बजे से ही गुरुद्वारा में सेवा देने के लिए जुटने लगे। वहीं कार्यक्रम में पहुंच योगी आदित्यनाथ और नगर विधायक डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि खालसा पंथ भारत की शान है। इस पंथ को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई।
समागम में लोगों ने सुनी गुरुवाणी
जटाशंकर में आयोजित सुसज्जित हाल में सत्संग समागम का आयोजन किया गया था। जिसमें अमृतसर से आए रागी भाई सुरेंद्र सिंह, दिल्ली से आए कथावाचक ज्ञानी रोहताश सिंह, हजूरी रागी भाई प्रीतम सिंह, हेड ग्रंथी ज्ञानी लखविंद सिंह और मोहद्दीपुर के रागी भाई सुरजीत सिंह निमाना ने लोगों को गुरुवाणी गायन करके सुनाया। वहीं दोपहर 12 बजे के बाद आयोजित लंगर में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण की।