- शाहपुर एरिया में बस ने महिला टीचर की स्कूटी में मारी टक्कर, मौत
- मोहरीपुर में एक वाहन को बचाने में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, कई घायल
- खजनी एरिया में खाई में गिर गई बेकाबू जीप
GORAKHPUR: जिले में अलग-अलग जगहों पर 48 घंटे के भीतर रोड एक्सीडेंट की तीन बड़ी घटनाएं हुई इनमें एक महिला टीचर की मौत हो गई वहीं दो दर्जन लोग जख्मी हो गए। गणतंत्र दिवस समारोह से स्कूटी से लौट रही स्कूल टीचर को बस ने टक्कर मार दी। जिससे टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की। शाहपुर पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट करके बस को कब्जे में ले लिया।
पिता से मिलने जा रही थीं निर्मला
तिवारीपुर एरिया के सूर्य बिहार कॉलोनी निवासी चंदेश्वर त्रिपाठी सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनकी पत्नी निर्मला त्रिपाठी शाहपुर, कृष्णानगर स्थित एक स्कूल में टीचर थीं। गुरुवार को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह स्कूल गई। प्रोग्राम खत्म होने के बाद स्कूटी से आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले पिता घनश्याम से मिलने जा रही थीं। विशाल शामियाना हाउस के पास पहुंचीं तभी महराजगंज से आ रही बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में टीचर की मौके पर मौत हो गई। एक्सीडेंट से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि शिक्षिका के पति चंदेश्वर एग्जाम देने के लिए हरिद्वार गए थे। उनकी दो बेटियां आयुषी और आस्था हैं। उधर बेलीपार के चेरिया निवासी राम प्यारे बस की चपेट में आने से घायल हो गए।
वाहन को बचाने में टकराइर् दो बसें
चिलुआताल एरिया के मोहरीपुर बाजार में शुक्रवार की सुबह नौ बजे रोडवेज की बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में बस सवारों सहित कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया। गोरखपुर से सवारी लेकर सिद्धार्थनगर डिपो की बस नौगढ़ जा रही थी। ड्राइवर रामबदन यादव बस लेकर मोहरीपुर में पहुंचे। एक फोर व्हीलर को बचाने के चक्कर में नौतनवां से आ रही विन्ध्य नगर डिपो की बस से टकरा गई। एक्सीडेंट से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों सहित करीब 20 लोग चोटिल हुए। दोनों बसों के ड्राइवर रामदवन, रमाशंकर पांडेय, कंडक्टर मोलहू और रवि प्रकाश सिंह भी घायल हुए। एक्सीडेंट से सोनौली हाइवे पर जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह से जाम हटाकर आवागमन शुरू कराया। उधर, खजनी एरिया में बेकाबू जीप सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। जीप में सवार यात्री घायल हो गए।