गोरखपुर (ब्यूरो)।ये खुद गोरखपुर की पब्लिक का कहना है। पब्लिक प्लेस पर बेबी फीडिंग की व्यवस्था को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने ट्विटर पर एक सर्वे किया। इसमें लोगों ने जवाब दिया कि सिटी के सभी पब्लिक प्लेस पर बेबी फीडिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। इसकी अव्यवस्था के लिए सरकार और अफसरों के साथ पब्लिक भी जिम्मेदार है।

91 परसेंट ने की डिमांड

सर्वे में पूछा गया कि 'क्या शहर के समस्त सार्वजनिक स्थलों पर बेबी फीडिंग रूम होने चाहिए? इसके जवाब में 91 परसेंट लोगों ने कहा कि हां पब्लिक प्लेस पर बेबी फीडिंग रूम होना चाहिए। 4 परसेंट ने जवाब दिया कि नहीं होना चाहिए। वहीं, 4 परसेंट ने कहा कि कह नहीं सकते।

39 परसेंट बोले- अव्यवस्था के लिए सभी जिम्मेदार

दूसरे सवाल में पूछा गया कि 'रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अस्पतालों में बेबी फीडिंग रूम में व्यवस्थाएं अपेक्षित नहीं आतीं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इस पर 39 परसेंट लोगों ने कहा कि इसके लिए सरकार, सरकारी अफसर और पब्लिक सभी जिम्मेदार हैं। वहीं, 30-30 परसेंट लोगों ने कहा कि इसके लिए सरकार और सरकारी अफसर जिम्मेदार हैं।

पब्लिक रिएक्शन.

@tulsikumar95

अवश्य बेबी फीडिंग रूम बहुत जरूरी है। जनहित में जरूरी है

@kapil20441496

पब्लिक प्लेसेस पर बेबी फीडिंग रूम जरूरी हैं, मेडिकल गाइडलाइन के अनुसार साफ सुथरे फीडिंग रूम होने चाहिए, ताकि मां और बच्चे को प्रॉब्लम न हो।

@satyendraNag

जी हां, बिल्कुल होना चाहिए। इसके न होने से महिलाओं को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

@RuchiMi32192589

सरकारी अफसरों की अनदेखी के कारण सार्वजनिक स्थलों पर बेबी फीडिंग रूम चालू नहीं है। सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। बस स्टेशन पर बुरा हाल है।

@mr_riteshkumar

गोरखपुर को इसकी जरूरत है। गोरखपुर को कुछ अलग करने की जरूरत है। महिलाओं के सम्मान के प्रति एक अच्छी पहल होगी। अगर सरकार इस पर कार्य करती है तो।