गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस के हस्तक्षेप के बाद डॉक्टर्स ने शुक्रवार को सुबह ऑपरेशन कर बच्चा निकालने का आश्वासन दिया है। खजनी के पलहीपार बाबू गांव के रहने वाले अमित कुमार की 26 वर्षीय गर्भवती पत्नी पिंकी कुमारी को सोमवार की रात पेट में दर्द होने पर उन्हें जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार को सुबह चार बजे उन्हें मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में भर्ती कराया गया। जांच के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चा पेट में मर चुका है।
पुलिस को दी सूचना
परिजन का कहना है कि डॉक्टर उसी दिन से कह रही हैं कि नार्मल डिलीवरी करवाकर बच्चे को निकाल देंगे। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी बच्चा नहीं निकला तो महिला हेल्प लाइन नंबर 181 व पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112 पर सूचना दी गई। अब डॉक्टर कह रहे हैं कि रात को नार्मल डिलीवरी से बच्चा बाहर नहीं आया तो शुक्रवार को सुबह ऑपरेशन कर देंगे। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की एचओडी डॉ। रूमा सरकार ने कहा कि मरीज के भविष्य के को ध्यान में रखते हुए नार्मल डिलीवरी का प्रयास किया जा रहा है। उसे डिलीवरी वाला दर्द नहीं हो रहा है, इसलिए समय लग रहा है। अगर मरीज नहीं मानती है तो ऑपरेशन करके निकाल देंगे।