-बीएड 2013-14 सेशन के एडमिट कार्ड के लेकर स्टूडेंट्स के बीच का संशय हुआ समाप्त
- आई नेक्स्ट में न्यूज पब्लिश होने के बाद एग्जामिनेशन कंट्रोलर की टूटी नींद
GORAKHPUR: बीएड स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है। डीडीयूजीयू के एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने बीएड एग्जाम ख्0क्फ्-क्ब् का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड जारी हो जाने से स्टूडेंट्स के बीच खुशी की लहर है।
लगातार पब्लिश कर था आई नेक्स्ट न्यूज
दरअसल, आई नेक्स्ट बीएड एग्जामिनेशन को लेकर लगातार न्यूज पब्लिश करता आ रहा है। वहीं बीएड स्टूडेंट्स एग्जाम डेट के बार-बार पोस्टपोन को लेकर एग्जामिनेशन कंट्रोलर से मुलाकात कर रहे थे, लेकिन एग्जामिनेशन कंट्रोलर स्टूडेंट्स को सही जवाब नहीं दे रहे थे। एक बार फिर ख्7 नवंबर के अंक में आई नेक्स्ट ने 'फिर पोस्टपोन होगी बीएड एग्जाम की डेट' हेडिंग से न्यूज को पब्लिश की तो यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने बीएड एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड जारी कर दिया और इसे डीडीयू की साइट पर भी अपलोड कर दिया।
डीडीयू की साइट से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि क् दिसंबर को होने वाला बीएड एग्जाम का एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की साइट ख्ख्ख्.श्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्गस्त्रस्त्रह्वद्दह्व.द्बठ्ठ से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।