- दीक्षा भवन प्रथम तल पर होगी एडमिशन प्रक्रिया
GORAKHPUR: न्यू एडमिशन के लिए डीडीयूजीयू प्रशासन ने शनिवार को बीए प्रवेश की कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी। प्रवेश के लिए 16 जून को दीक्षा भवन में सुबह 10 बजे से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें सभी कैटेगरी के 225 प्राप्तांक वाले कैंडिडेट्स प्रवेश ले सकेंगे। यह लिस्ट 17 जून दोपहर दो बजे तक लिए मान्य होगी। इसके बाद 17 जून को भी सभी कैटेगरी के 225 प्राप्तांक वाले कैंडिडेट्स शामिल हो सकेंगे। इनके लिए भी 17 जून की दोपहर तक लास्ट डेट मान्य होगा।
दीक्षा भवन में होगा एडमिशन
प्रवेश स्नातक प्रथम वर्ष (कला) के संयोजक डॉ। हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि 18 जून सुबह से सभी कैटेगरी के 224 से 199 प्राप्तांक वाले कैंडिडेट्स की सेकेंड लिस्ट जारी की जाएगी। ये लिस्ट 19 जून दोपहर दो बजे तक मान्य होगी। इस दौरान 19 जून सुबह से एडमिशन होंगे।
प्वॉइंट टू बी नोटेड
- यूजी प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं दो फोटो
- सभी मूल अंक पत्र, प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और उनकी सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी
- ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र जो प्रवेश तिथि से छह माह से अधिक पुराना ना हो।
- एससी, एसटी के कैंडिडेट्स का आय प्रमाण पत्र तीन वर्ष से अधिक पुराना ना हो।
- प्रवेशित छात्र-छात्राएं निर्धारित शुल्क बैंक में प्रवेश के दो दिन के अंदर जमा करेंगे।
डेट कैटेगरी
16 जून ऑल कैटेगरी 225 (जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी)
17 जून ऑल कैटेगरी 225 (जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी)
18 जून ऑल कैटेगरी 224 से 199 तक सेकेंड लिस्ट
19 जून ऑल कैटेगरी 224 से 199 तक सेकेंड लिस्ट
नोट
- सामान्य वर्ग में स्थान रिक्त रहने की स्थिति में वेटिंग लिस्ट 20 जून को घोषित की जाएगी। इस पर वरीयता क्रम से प्रवेश 24 जून को होगा।
- ओबीसी, एससी, एसटी और स्पेशल कैटेगरी (पीएच, एफएफ आदि) की लिस्ट 20 जून को घोषित की जाएगी। इसमें प्रवेश 25 जून से प्रारंभ होगा।