गोरखपुर (ब्यरो)।जिले में आयुष्मान स्कीम के तहत रजिस्टर्ड 105 अस्पताल और करीब तीन हजार सहज जन सेवा केंद्र पर कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। डिपार्टमेंट ने इसकी सूचना शासन को भेज दी है। अफसरों का कहना है कि वेबसाइट की तकनीकी खामियों को दूर किया जा रहा है।

21 लाख लोग गोल्डन कार्ड होल्डर

जिले में आयुष्मान स्कीम के तहत करीब 21 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बनाने हैं। इसमें से महज 27 परसेंट लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन सके हैं। करीब 73 परसेंट लोगों के गोल्डन कार्ड बनने बाकी है। शासन लगातार गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए दबाव दे रहा है। लाभार्थियों को अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भी गोल्डन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

आयुष्मान स्कीम के गोल्डन कार्ड बनवाने वाली वेबसाइट में कुछ खामियां आ रही हैं। इस वजह से कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इसकी सूचना शासन को दे दी गई है। जल्द ही खामी दूर की जाएगी।

डॉ। एके सिंह, नोडल अधिकारी