- आरपीएफ की ओर से रेलवे स्टेशन पर चलाया गया अवेयरनेस कैंपेन
- गोरखपुर जंक्शन के एसी लाउंज के पास पैसेंजर्स को किया गया अवेयर
GORAKHPUR :
मुसाफिरों को लुटने और जहरखुरानी का शिकार होने से बचाने के लिए उन्हें अवेयर करना जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने देसी अंदाज में अवेयरनेस कैंपेन शुरू किया है। इस सीरीज में बंदूक चलाने वाले हाथों ने ढोल-मंजीरा थामकर पैसेंजर्स को अवेयर करना शुरू किया है। उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त विजय कुमार खातरकर की अगुवाई में चले इस कैंपेन में हजारों मुसाफिरों को जहरखुरानी, लूट और चोरी से बचने के लिए अवेयर किया गया।
दोपहर 2 बजे से हुई शुरुआत
गोरखपुर जंक्शन के एसी लाउंज के पास आरपीएफ की टीम ने अवेयरनेस कैंप लगाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की अगुवाई में हेड कांस्टेबल नौशाद हुसैन रिजवी की टीम ने लोगों को अवेयर किया। इस दौरान देसी नगमों के साथ पैसेंजर्स को अवेयर किया गया। इसमें कांस्टेबल विद्या सागर, संगम गौड़ और कमलेश सिंह ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की जिम्मेदारी संभाली, तो वहीं नौशाद के साथ संगम, सुलेमान खुर्शीद और जेपी गुप्ता ने गानों को अपनी आवाज दी।
प्लेटफॉर्म के पैसेंजर्स को किया अवेयर
प्रोग्राम की शुरुआत एसी लाउंज से हुई। इसमें प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी गोरखधाम एक्सप्रेस के मुसाफिरों को अटै्रक्ट करने के लिए कल्चरल प्रोग्राम पेश किए गए। सांग के थ्रू पैसेंजर्स को यह बताया गया कि सफर के दौरान कोई अंजान अगर कुछ खिलाता है, तो उसे न खाएं। अगर कोई दोस्ती करना चाहता है तो उससे कतई दोस्ती न करें, क्योंकि जहरखुरान और लुटेरे ऐसे ही दोस्ती कर लूटने का काम करते हैं। प्रोग्राम का संचालन आईपीएफ गोरखपुर नरेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान बड़ी तादाद में आरपीएफ स्टाफ मेंबर्स और पैसेंजर्स मौजूद रहे।