- गुलदस्ता देकर एसएसबी जवानों ने की अपील

- आरटीसी में मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह

GORAKHPUR: एसएसबी सेक्टर मुख्यालय स्थित आरटीसी सेंटर के जवानों ने गुरुवार को गांधीगिरी की। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गोलघर के चेतना तिराहे पर वाहन चालकों को गुलदस्ते भेंट करके जवानों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की। बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लोगों को सजग करते हुए उनको गुलदस्ते दिए। जवानों ने सभी से अपील में कहा कि घर पर उनका कोई इंतजार करता है। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। ताकि सुरक्षित घर पहुंचने में कोई संशय न रहे।

हाथों में तख्ती लेकर निकले जवान

एसएसबी, आरटीसी सेंटर के डिप्टी कमाडेंट नवीन कुमार राय की अगुवाई में गुरुवार को जवानों की टोली चेतना तिराहा पर पहुंची। टीएसआई बीएन सिंह सहित अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में जवानों ने अभियान चलाया। सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी देने वाली तख्तियां लेकर पहुंचे जवानों ने हर राहगीर को रोककर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। करीब एक घंटे के जागरुकता अभियान में खासकर स्कूली बच्चों से नियमों का पालन करने को कहा।

इस पर दिया जोर

- जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा, वह एक दिन जीवन छोड़ेगा।

- शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।

- हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएं।

- तेज रफ्तार में वाहन न लेकर चलें।

- सुरक्षा में भलाई जो जीवन भर की कमाई

यातायात सत्याग्रह सप्ताह नौ मई से लेकर 13 मई तक चलाया जाएगा। नियमों का पालन करने में व्यक्ति की अपनी सुरक्षा शामिल है। नियमों के पालन से परिवार और समाज को भी व्यक्ति सुरक्षित रखता है।

-नवीन कुमार राय, डिप्टी कमांडेंट