- व्ही पार्क में खाद्य विभाग की टीम ने लगाया जागरुकता कैंप
- एक हजार रुपए में खाद्य सामग्रियों की जांच कराने को किया प्रेरित
- चार्ज कम करने की मांग करते रहे व्ही पार्क में टहलने आए लोग
GORAKHPUR: आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह शिविर लगाकर लोगों को खाद्य सामग्रियों की जांच कराने के लिए जागरुक किया। सुबह छह शिविर का शुभारंभ अभिहित अधिकारी अजीत कुमार ने किया। इस दौरान सुबह टहलने आए सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्रियों पर किसी प्रकार का शक होने पर जांच कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अधीक्षक उद्यान विभाग धीरेंद्र कुमार मिश्रा, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य दयानंद चौधरी आदि मौजूद रहे।
चार घंटे किया जागरुक
गुरुवार को व्ही पार्क में लगाया गए कैम्प में चार घंटे तक लोगों को अवेयर किया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय ने बताया कि मिलावटखोरी की समस्या को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग का यह कार्यक्रम विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों के भीड़भाड़ वाले समय पर कैंप लगाया जाएगा।
अधिक है जांच का शुल्क
व्हीं पार्क में लगाए गए कैंप में गोरखपुराइट्स जानकारी लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि ये प्रक्रिया ऑनलाइन होनी चाहिए, इसकी रिपोर्ट मेल पर आने की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे लोगों को सुविधा हो और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। इस दौरान पार्क में टहलने के लिए आए अनिल कुमार गोयल, शैलेंद्र कुमार, प्रदीप बंदवाली ने कहा कि जांच का चार्ज अधिक होने के कारण यह आम लोगों की पहुंच से दूर है।
इनकी कराई जा सकती है जांच
तेल या वनस्पति, खाद्यान्न, दलहन, फल-सब्जी, मिठाइयां, कंफेक्शनरी, मीठा करने वाले तत्व, नमक, मसाले से संबंधित उत्पाद, पके हुए भोजन
यहां हो सकेगी जांच
लखनऊ के जन विश्लेषक प्रयोगशाला और गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ और झांसी के क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला