- 52 लाख 12 हजार की सरकारी बोली से हुई शुरुआत
AKATHWA GHAT: पीपीगंज नगर पंचायत कार्यालय पर बुधवार को टैक्सी स्टैंड की 72 लाख 50 हजार में नीलामी हुई। नगर अध्यक्ष रमाशंकर मद्धेशिया व उप जिलाधिकारी अमरेन्द्र वर्मा की मौजूदगी में हुई नीलामी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए थे। कैम्पियरगंज व पीपीगंज की पुलिस फोर्स तैनात रही।
सात ठेकेदारों ने लिया भाग
टैक्सी स्टैंड की नीलामी में कुल सात रजिस्टर्ड ठेकेदारों ने भाग लिया। नगर पंचायत पीपीगंज की ओर से 52 लाख 12 हजार की सरकारी बोली से शुरुआत हुई। 72 लाख की दूसरी बोली कृष्ण गोपाल पाठक ने लगाई। रविप्रताप नारायण उर्फ दिनेश सिंह ने 72 लाख 50 हजार की बोली लगा कर नीलामी जीत ली।
जनहित में खर्च होगी राशि
नगर पंचायत प्रशासन नीलामी से प्राप्त धनराशि को जनता के हित में खर्च करेगा। इसकी घोषणा नीलामी के बाद चेयरमैन ने की। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमाशंकर मद्धेशिया, एसडीएम अमरेन्द्र वर्मा, थानाध्यक्ष कैम्पिरगंज सीताराम यादव, थानाध्यक्ष पीपीगंज सत्येन्द्र कुंअर, सभासद विन्द्राशन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
72 लाख 50 हजार में टैक्सी स्टैंड की नीलामी हुई है। इस राशि को नगर पंचायत की जनता के हित में खर्च किया जाएगा।
- रमाशंकर मद्धेशिया, चेयरमैन, नगर पंचायत, पीपीगंज