- एक्सिडेंट की घटनाएं रोकने के लिए रोडवेज ने की तैयारी

- सभी बसों में लगेगा सेंसर सिस्टम

- आपात स्थिति में लग जाएगा ऑटो ब्रेक

GORAKHPUR: बदलते जमाने के साथ यूपी रोडवेज की बसें भी अब बिलकुल हाइटेक होती जा रही हैं। वॉल्वो, स्कैनिया व हेलीकॉप्टर जैसी तमाम बसें चलाने के बाद अब रोडवेज पैसेंजर्स की सुविधा व सुरक्षा भी हाइटेक करने की तैयारी में लगा है। इसके तहत सभी रोडवेज बसों में ऐसा सेंसर लगाने की कवायद जारी है, जिससे सफर के दौरान एक्सिडेंट की घटनाएं ना हो। अब अगर सामने से कोई तेज रफ्तार गाड़ी आ गई या फिर बस खुद अनियंत्रित हो गई तो उसमें ऑटो ब्रेक लग जाएगा। इससे रोडवेज बसों के एक्सिडेंट का शिकार होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी।

बसों में लगेगा सेंसर ब्रेक

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक सभी रोडवेज बसों में सेंसर ब्रेक लगेगा। इसके दायरे में किसी भी गाड़ी या ठोस वस्तु के आते ही बस में ऑटो ब्रेक लग जाएगा। शासन स्तर से इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए परिवहन निगम ने एक कंपनी से करार किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस सिस्टम को लॉन्ग रूट की दस नई बसों में ट्रायल के लिए लगाया गया था। एक महीने के ट्रायल में किसी भी बस पर अब तक एक खरोंच तक नहीं है।

100 बसों के लिए जारी हुआ टेंडर

ट्रायल सफल होते ही रोडवेज ने इस सिस्टम को पहले क्रम में 100 बसों में लगाने का टेंडर भी जारी कर दिया है। जल्द ही गोरखपुर सहित यूपी की 100 बसों में इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद साल के अंत तक ये सिस्टम प्रदेश की सभी बसों में लगा दिया जाएगा।

नींद आई तो बजेगा अलार्म

अक्सर रात को बस चलाते वक्त ड्राइवर को नींद आ जाती है। कई बार इस वजह से भी बड़े हादसे हो जाते हैं। लेकिन, अब अगर सफर के दौरान ड्राइवर को नींद आई तो फौरन ये सिस्टम अलार्म बजा देगा। स्टेयरिंग के कुछ सेकेंड के लिए रुकते ही अलार्म बजने लगेगा ताकि ड्राइवर की नींद टूट सके। इसके बावजूद अगर बस अनियंत्रित हुई तो किसी चीज से टकराने से पहले ही उसमें ऑटो ब्रेक लग जाएगा।

ऐसा काम करेगा सिस्टम

इसमें खास बात यह है कि इसके सेंसर की रेंज तीन फीट है। सफर के दौरान सामने से आ रही किसी भी गाड़ी से ठोस वस्तु के तीन फीट करीब आने के बस में ब्रेक लग जाएगी। इसके अलावा ड्राइवर इस सिस्टम को शहर के अंदर बंद भी कर सकता है। ताकि शहर के भीड़-भाड़ वाले एरिया में बार-बार किसी गाड़ी के सामने आने पर ब्रेक न लगे। इसके लिए ड्राइवर बसों के हाइवे पर आते ही सिस्टम ऑन कर लेंगे, ताकि किसी हादसे को रोका जा सके।

रोडवेज बसों से एक्सिडेंट की घटनाओं को रोकने के लिए ये सिस्टम लगाया जा रहा है। पहले दस बसों में इसका ट्रायल भी लिया जा चुका है जो काफी सफल रहा। जल्द ही इसे यूपी की सभी बसों में लगा दिया जाएगा। इससे एक्सिडेंट की संभावनाएं काफी कम हो जाएंगी।

के रविंद्रनायक, एमडी, यूपी रोडवेज