- वर्षो से जिला अस्पताल में बंद हैं कान से संबंधित जांच
- 90 हजार रुपए में खरीदी गई मशीन
GORAKHPUR: बदहाल पड़े जिला अस्पताल के आडियोमेट्री केंद्र के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है। कान से संबंधित जांचों के लिए जरूरी इस केंद्र को वर्षो बाद दोबारा चालू करवाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए शासन की तरफ से 90 हजार की लागत से नई मशीन खरीदी गई है। साथ ही इसे चलाने के लिए तीन कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। ये सेवा शुरू होने से दूर दराज के मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
मेडिकल कॉलेज जाना बना मजबूरी
जिला अस्पताल में आडियोमेट्री जांच के लिए कई साल पहले एक डिपार्टमेंट की स्थापना की गई। इसके लिए डॉक्टर व हेल्थ एंप्लाई भी तैनात किए गए। लेकिन व्यवस्था सही ना होने के चलते डिपार्टमेंट बंद हो गया। इसके चलते मरीजों को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था। दूर होने के साथ ही यहां जांच के लिए काफी चक्कर भी लगाने पड़ते थे। मरीजों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन ने नेशनल डिफेंस कंट्रोल एंड प्रीवेंसी प्रोग्राम के तहत इसे चालू करवाने का निर्णय लिया है। आडियोग्राफी केंद्र चालू हो जाने से अब लोगों को जांच के लिए परेशानी नहीं होगी।