- खोराबार एरिया के सेंदूली-बेंदूली की घटना

- मेडिकल कालेज में पीडि़त को कराया एडमिट

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के सिंदुली-बेंदुली गांव में मनबढ़ों ने युवक पर हमला कर उसका हाथ काट लिया। गांव के लोगों के जुटने पर हमलावर हाथ काटकर फरार हो गए। गंभीर हाल युवक को परिजनों ने मेडिकल कालेज में एडमिट कराया है। युवक पर हमले के आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंधों को लेकर आरोपियों ने युवक पर हमला किया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

नेचुरल काल पर निकला था राजमन

सेंदुली-बेंदुली निवासी रमेश का बेटा राजमन सोमवार की सुबह करीब 11 बजे घर से निकला। गांव के पास बाग में वह नेचुरल काल पर जा रहा था। तभी उसके गांव के तीन युवक मिल गए। उन लोगों ने राजमन की पिटाई की शुरू कर दी। आरोप है कि मनबढ़ों ने बाकी से उसके बदन पर कई जगह हमला किया। क्रूरता की हदें पार करते हुए उसका बांया हाथ काट दिया। राजमन के शोर मचाने पर गांव के पहुंचे तो आरोपी कटी हुई बांह लेकर फरार हो गए। खून से लथपथ राजमन को लेकर परिजन किसी तरह से पीएचसी खोराबार पहुंचे। हालत नाजुक बताकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे मेडिकल कालेज ले गए। घायल के परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल के साथ-साथ परिजनों से मामले की जानकारी ली।

अकेला पाकर किया हमला

पुलिस का कहना है कि पीडि़त युवक पर गांव की एक किशोरी के अपहरण का आरोप लगा था। एक साल पहले उसने पढ़ाई छोड़ दी। करीब छह माह पूर्व वह गांव की एक किशोरी को लेकर कहीं चला गया। इस मामले में उसके खिलाफ नाबालिग के अपहरण का मुकदमा परिजनों ने दर्ज कराया था। कुछ दिनों बाद वह किशोरी को लेकर लौटा तो पुलिस ने राजमन को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। उसके जेल जाने के बाद किशोरी की शादी हो गई। लेकिन इस बात को लेकर टशन चलती रही। राजमन के परिजनों का आरोप है कि किशोरी के भाई अक्सर मारपीट करते थे। सोमवार की सुबह मौका पाकर तीनों ने राजमन को घेर लिया। उस पर बाकी से हमला करके हाथ काट लिया। आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।