- गीडा के जुडि़यान में शनिवार को हुई कार्रवाई
- पीएसी से संभाला मोर्चा तब भागे उत्पाती
GORAKHPUR:
गीडा में उद्योगपतियों को आवंटित भूमि पर अवैध कब्जा हटाने गई टीम को भागने की नौबत आ गई। अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगों ने पथराव करके टीम को लौटा दिया। हालात काबू करने के लिए पीएसी बुलानी पड़ी। पीएसी के टाइट होने पर प्रदर्शन कर रहे लोग भाग खड़े हुए। अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
टीम को देखते ही बोला हमला
गीडा के सेक्टर 15 में प्लाट के ऑनर सुभाष जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी। कमिश्नर और गीडा के अधिकारियों को पत्र देकर कहा था कि आवंटित प्लाट पर काश्तकारों ने कब्जा जमा लिया है। अतिक्रमण हटाने का आदेश मिलने पर पिपरौली पुलिस के साथ अधिकारी पहुंचे। लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर लोगों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
पीएसी ने भांजी लाठी, लोग हुए काबू
कुछ लोगों ने गीडा के अधिकारियों पर पथराव कर दिया। गाड़ी का शीशा टूटने से अधिकारी सकते में आ गए। अधिकारियों ने एसडीएम सहजनवां को मामले की जानकारी। सीओ और एसओ फोर्स के साथ पहुंचे। अफसरों के आदेश पर पीएसी ने बल दिखाया तो बवाल काट रहे लोग भाग खड़े हुए। एक युवक को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। इसके बाद टीम आगे की कार्रवाई कर सकी।
अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। टीम पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी।
मनोज पांडेय, सीओ कैंपियरगंज