-33/11 मोहद्दीपुर विद्युत सब स्टेशन के तहत आने वाले एरिया में कटी थी लाइट
-स्कॉर्पियो सवार लोगों ने सब स्टेशन कर्मचारियों पर बोला हमला
-एसडीओ और सब स्टेशन इंचार्ज की तरफ से कैंट थाने में दी गई तहरीर
GORAKHPUR: मोहद्दीपुर विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एरियाज में बिजली कटौती क्या हुई, असलहे से लैस हमलावरों ने सब स्टेशन पर दो संविदा कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। न सिर्फ हमला बोला, बल्कि असलहा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में एसडीओ व सब स्टेशन इंचार्ज की तरफ से कैंट थाने में तहरीर दी गई है।
ठप कर दी सप्लाई
मोहद्दीपुर विद्युत सब स्टेशन के तहत आने वाले मोहद्दीपुर एरिया का ट्रांसफार्मर जल गया था। इस कारण शाम 5.30 बजे से रात 11.20 बजे तक बिजली गुल रही। इसके पूर्व ट्रांसफार्मर लगाने में विद्युत कर्मचारी लगे हुए थे। इसी बीच रात करीब दस बजे अचानक विद्युत सब स्टेशन पर स्कॉर्पियो सवार अज्ञात हमलावरों ने वहां मौजूद नवीन और अर्जुन संविदा कर्मचारी पर हमला कर दिया। दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। घटना की जानकारी बाकी कर्मचारियों को हुई तो उन्होंने सब स्टेशन के तहत आने वाले छह फीडर की सप्लाई बंद कर दी। करीब आधे घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया।
एसडीओ ने दी तहरीर
दूसरे दिन गुरुवार सुबह 10.30 बजे इस मामले में विभाग की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई। कर्मचारियों की मांग थी कि विद्युत सब स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ नीति मिश्रा ने कैंट थाने में तहरीर देने का फैसला किया। तुरंत सब स्टेशन इंचार्ज कमलेश सिंह को बुलाकर तहरीर देने की बात कही।
वर्जन
रात के वक्त दो गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन वे सही तरह कार्य नहीं करते। इसकी शिकायत एक्सईएन से की गई है।
- नीति मिश्रा, एसडीओ