- दो दिन की राहत के बाद फिर एटीएम में खड़ी हुई कैश की समस्या
- गुरुवार को भी अधिकांश एटीएम पर नहीं रहा कैश, लगाना पड़ा चक्कर
- ज्यादा दिनों से कैश नहीं होने से कई एटीएम के बंद हो गए शटर
GORAKHPUR: बीते दो हफ्तों से सिटी के एटीएम मशीनों में चल रही नोटों की संकट अभी पूरी तरह खत्म नहीं हो सका है। आरबीआई से मिले 220 बॉक्स करेंसी से दो दिनों तक तो कुछ राहत रही, लेकिन गुरुवार से फिर पैसों के लिए लोगों को एटीएम मशीनों के चक्कर काटने पड़े। एटीएम में इस कदर भीड़ लग रही है कि कुछ ही घंटों में एटीएम के शटर डाउन नजर आने लगे। बैंक अधिकारियों के मुताबिक जबतक आरबीआई से पर्याप्त कैश नहीं आता है, तब तक इस समस्या से पूरी तरह समाधान मिलने की कोई संभावना नहीं है।
ढूंढते रह गए कैश
आरबीआई से कैश नहीं आने की वजह से बीते दो हफ्तों से सिटी के एटीएम में कैश की भारी संकट खड़ा हो गया है। रोजाना के टर्न-ओवर से बैंक किसी तरह काम चला रहे हैं। शादी का सीजन होने से गोरखपुर के अलावा आसपास के जिलों के भी रोजाना करीब दो लाख से अधिक लोग खरीदारी के लिए गोरखपुर आते हैं। ऐसे में एटीएम में कैश न होने पर उन्हें दर-बदर भटकना पड़ रहा है। वहीं इस तपिश भरी गर्मी में उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आधे से ज्यादा समय लोगों को एटीएम में कैश ढूंढते ही बितना पड़ रहा।
आई नेक्स्ट ने किया था रियलिटी चेक
पब्लिक की इस समस्या को देखते हुए बीते 25 अप्रैल को आई नेक्स्ट ने सिटी में 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 40 एटीएम मशीनों का रियलिटी चेक किया। इस दौरान 30 एटीएम खाली मिले, जबकि 10 में कैश अवलेबल रहा। 26 अप्रैल को इस खबर के छपने के बाद आरबीआई से 220 बॉक्स कैश मिले। जिसे तत्काल शहर के एटीएम में डाला गया। इससे कुछ हद तक राहत तो मिली, लेकिन दो दिनों के बाद फिर स्थिति खराब होती जा रही है। गुरुवार को एक बार फिर आई नेक्स्ट टीम ने सिटी के एटीएम को चेक किया। इस दौरान कई एटीएम के शटर डाउन मिले, तो कहीं पैसा नहीं का बोर्ड लिखा टंगा मिला।
धूप में लगा रहे चक्कर
इस बीच सैकड़ों लोग पैसा निकालने के लिए एटीएम मशीनों के चक्कर काटते रहे। पैडलेगंज स्थित तीन एटीएम मशीनों में एसबीआई का शटर डाउन रहा, तो पीएनबी के दरवाजे पर पैसा नहीं है लिखा बोर्ड टंगा मिला। इस एरिया में एक मात्र यूनियन बैंक के एटीएम में कैश निकलता रहा। इसी तरह रीडसाहब धर्मशाला व माया बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम में कैश नहीं रहा। बैंक रोड के एटीएम प्लाजा पर कैश निकलाने के लिए पब्लिक की लंबी कतार लगी रही। इस बीच हर कोई एटीएम पर आते ही एक-दूसरे से पूछता रहा कि कैश है या नहीं।