GORAKHPUR: सूरज के 69 रन की जुझारू पारी भी नीनाथापा एकेडमी को जीत न दिला सकी। सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे गोरखपुर प्रीमियर लीग 2015 में ट्यूज्डे को आतिफ एकेडमी और नीनाथापा एकेडमी के बीच खेला गया। अंकुर लखमानी के शानदार 108 रन की बदौलत आतिफ एकेडमी ने 66 रन से मैच जीत लिया।
बड़े स्कोर के सामने ढह गई नीनाथापा
सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर आतिफ एकेडमी ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने कैप्टन अंकुर लखमानी के 108 रन और निखिल राव के 39 रन की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 194 रन का स्कोर खड़ा किया। नीनाथापा की ओर से मुकेश यादव ने दो विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी नीनाथापा की टीम बड़े स्कोर के सामने प्रेशर में नजर आई। 195 रन का पीछा करने उतरी नीनाथापा की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी। नीनाथापा की ओर से सूरज ने 69 रन की जुझारू पारी खेली। अनुनय ने 19 रन बनाए। आतिफ एकेडमी की ओर से राहुल प्रसाद ने तीन खिलाडि़यों को अपना शिकार बनाया।