-42 कॉम्प्टीशन में 162 मेडल के लिए होगा मुकाबला
-इंटरनेशनल खिलाड़ी जेपी सिंह करेंगे शुभारंभ तो ओलंपियन अशोक कुमार प्राइज देकर करेंगे समापन
GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेज की एनुअल स्पोर्ट्स मीट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। ख् से ब् दिसंबर के बीच चलने वाले इस कॉम्प्टीशन का उद्घाटन ट्यूज्डे को कुलपति प्रो। अशोक कुमार और चीफ गेस्ट इंटरनेशनल डेकेथलॉन खिलाड़ी जेपी सिंह करेंगे। ब् दिसंबर को समापन समारोह के मौके पर मशहूर ओलंपियन और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार चीफ गेस्ट होने के साथ विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। अशोक कुमार दो ओलंपिक, चार वर्ल्ड कप और चार एशियाड गेम्स में इंडिया को रीप्रजेंट कर चुके हैं। साथ ही अशोक कुमार इंडिया टीम के कोच भी रह चुके हैं।
क्म्ख् मेडल के लिए होगी टक्कर
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ। हर्ष सिन्हा ने बताया कि ख् से ब् दिसंबर के बीच एनुअल स्पोर्ट्स मीट होगी। जिसमें यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड सभी कॉलेज की टीम पार्टिसिपेट करेगी। मीट में पुरुष और महिला वर्ग में टोटल ब्ख् कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज किए जाएंगे, जिसमें खिलाड़ी क्म्ख् मेडल के लिए एक दूसरे को टक्कर देंगे। मीट के मेडलिस्ट में से ही यूनिवर्सिटी की टीम सेलेक्ट की जाएगी। यह टीम जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में मंगलौर स्थित राजीव गांधी हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी में होने वाली आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स कॉम्प्टीशन में डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी टीम को रीप्रजेंट करेंगे। आयोजन सेक्रेटरी डॉ। राजवीर सिंह ने बताया कि उद्घाटन के मौके पर सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट करने वाली टीम को भी प्राइज देकर सम्मानित किया जाएगा। कॉम्प्टीशन के पर्यवेक्षक रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर अश्विनी कुमार सिंह होंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैक संबंधी तैयारी पूरी हो चुकी है।