गांव में होंगे कौन कौन से विकास कार्य ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर बनाएंगे प्रस्ताव
बीडीओ से पास होने के बाद डीएम और सीडीओ करेंगे विकास कार्यो की फाइल को करेंगे अनुमोदित
14वें के तहत गांवों के विकास के लिए आए धन को इन प्रस्तावों तहत किया जाएगा खर्च
GORAKHPUR
14वें वित्त आयोग के धन को ग्राम प्रधान पहले की तरह विकास कार्यो में नहीं लगा पाएंगे। इसके लिए ग्राम प्रधानों को गांव के विकास कार्य कराने के लिए ग्राम सचिव के साथ मिलकर कार्यो का विवरण तैयार कर ब्लॉक ऑफिस पर भेजना होगा। बीडीओ अपने स्तर से प्रत्येक ग्रामसभा के विकास की कार्ययोजना की आवश्यकता और धन की जरूरत को चेक कर फाइल को आगे बढ़ाएंगे। सीडीओ और डीएम उन कार्यो को अनुमोदित करेंगे। उसके बाद गांव 14वें वित्त धन से ग्रामप्रधान विकास कार्य करा पाएंगे।
ग्रामप्रधान और एडीओ पंचायत करा लेते थे कार्य
14वें वित्त से पहले 59 हजार रुपए तक के कार्य को ग्राम प्रधान अपने स्तर से कराकर भुगतान करवा देते थे। 50 हजार से अधिक और ढाई लाख रुपए से कम के कार्य को एडीओ पंचायत से अनुमोदन कराके करते थे। इससे अधिक के विकास कार्यो के लिए डीएम से अनुमति लेनी पड़ती थी।
14वें वित्त के साथ शासन से ये निर्देश आए है। इसका उद्देश्य गांवों के विकास कार्यो में पारदर्शिता लाने के साथ शासन के अनुरूप गांवों में विकास कार्य होना सुनिश्चित करना है।
डा। मन्नान अख्तर, सीडीओ