गोरखपुर (अनुराग पांडेय)।स्कूलों को 360 डिग्री पर असेसमेंट यानी एकेडमिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी समेत स्कूल का सारा डाटा पोर्टल पर भरना होगा। सेल्फ असेसमेंट भरने के लिए सीबीएसई 13 जुलाई से 15 सितंबर के बीच तेरह ट्रेनिंग अलग-अलग सब्जेक्ट पर ऑर्गनाइज कर रहा है। जिसमे स्कूलों के प्रिंसिपल और टीचर्स पार्टिसिपेट कर असेसमेंट भरने की बारिकियों से परिचित होंगे।
थर्ड पार्टी करेगी स्कूल का विजिट
स्कूलों को हर साल एक अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच एसक्यूएएएफ पोर्टल पर सेल्फ असेसमेंट भरनी होगी। वहीं बोर्ड की ओर से थर्ड पार्टी यानी न्यूट्रल एजेंसी से स्कूलों को विजिट करवाया जाएगा। जहां जाकर स्कूल की ओर से पोर्टल पर फिल की गई डिटेल की जांच एजेंसी करेगी। स्कूलों की जांच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में की जाएगी।
तभी मिलेगी एफिलिएशन
सीबीएसई ने सेल्फ असेसमेंट को एफिलिएशन से जोड़ दिया है। हर साल एफिलिएशन के समय ही स्कूलों को सेल्फ असेसमेंट की डिटेल भी भरनी होगी। जिस तरह यूनिवर्सिटी में नैक मूल्यांकन अनिवार्य होता है। उसी तरह स्कूलों को भी सीबीएसई ने सेल्फ असेमेंट अनिवार्य किया है। आने वाले समय में स्कूलों को ग्रेडिंग भी सेल्फ असेसमेंट के आधार पर ही दी जाएगी। इसकी भी तैयारी चल रही है।
13 दिन 2-2 घंटे की वेबिनार का शेडयूल
डेट समय डिसक्रिप्शन
13 जुलाई 2 घंटे लांच ऑफ स्कूआ फ्रेमवर्क वेबिनार सीरिज, इंट्रोडक्शन टू स्कूआ फ्रेमवर्क
25 जुलाई 2 घंटे सिस्टम थिंकिंग -माइंडसेट
26 जुलाई 2 घंटे करिकुलम
27 जुलाई 2 घंटे एजुकेशन
28 जुलाई 2 घंटे असेसमेंट
31 जुलाई 2 घंटे इंफ्रास्ट्रक्चर
05 अगस्त 2 घंटे हुमन रिसोर्स
09 अगस्त 2 घंटे इनक्लूसिव प्रैक्टिस
11 अगस्त 2 घंटे मैनेजमेंट एंड गवरनेंस
23 अगस्त 2 घंटे लीडरशीप
31 अगस्त 2 घंटे बेनीफिशियल सेटिस्फेक्शन
11 सितंबर 2 घंटे पॉलिसी मेकिंग
15 सितंबर 2 घंटे सेल्फ असेसमेंट ऑन द पोर्टल
स्टैटिस्टिक -
गोरखपुर में सीबीएसई स्कूल- 125
बोर्ड द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग चलेगी- 13 दिन
1 अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच भरनी होगी सेल्फ असेसमेंट
स्कूलों का सेल्फ असेसमेंट अब हर साल अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड ने सर्कुलर भेजा है। सेल्फ असेसमेंट किस तरह भरना है इसकी ट्रेनिंग का भी शेड्यूल बोर्ड ने तैयार किया है। जिसमं सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से पार्टिसिपेट करना है।
- अजीत दीक्षित, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई
स्कूलों को अब 360 डिग्री पर सेल्फ असेसमेंट भरनी होगी। बोर्ड क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान दे रहा है। इसको लेकर स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर, सिक्योरिटी और एकेडमिक समेत सभी डिटेल पोर्टल पर भरनी होगी। इसे एफिलिएशन से भी जोड़ दिया गया है।
अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर