- आशा कार्यकत्रियों की बैठक में अधिकारों पर हुई चर्चा

GOLA BAZAR: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के सभागार में मंगलवार को आशा कार्यकत्रियों की बैठक हुई। इसमें कार्यकत्रियों के अधिकारों पर चर्चा हुई। इस मौके पर आशा कार्यकत्री संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदा यादव ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की धुरी बन गई हैं। उन पर ग्रामीण स्वास्थ्य की सारी जिम्मेदारियां थोप दी गईं लेकिन ना तो मानदेय में वृद्धि की गई और ना सेवा सुरक्षा ही मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि आशाओं को अस्पताल में बैठने तक का स्थान नहीं दिया जाता है।

हक के लिए आगे आएं

चंदा यादव ने आह्वान किया कि कार्यकत्रियां अपने हक के लिए आगे आएं। संगठित होकर संघर्ष करने से ही अपना हक लिया जा सकता है। उन्होंने कार्यकत्रियों के लिए स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा, बेहतर ट्रेनिंग और अस्पताल पर विश्राम के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की मांग भी उठाई। जानकारी देते हुए चंदा यादव ने बताया कि इन मांगों को लेकर लखनऊ में सम्मेलन होने वाला है। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अनीता पांडेय ने की। इस मौके पर नीता पांडेय, नीता मौर्या, रीता यादव, अनिता यादव, रंभा मौर्या, संध्या देवी, फूलवासी, गौरी, सुमन, सुशीला, उमा देवी, आशा पांडेय, शीला यादव, मीना दुबे आदि अनेक कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।