गोरखपुर (ब्यूरो)।टिकट के लिए जुगाड़ भी अधिकांश दावेदार लगाने में जुट गए है। कोई लखनऊ के चक्कर लगा रहा है तो कोई कोई लोकल स्तर से ही अपने टिकट को फाइनल कराने में जुटा है। हालांकि, पार्टी की तरफ से सभी को आश्वासन ही मिल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष और मेयर के संभावित दावेदारों की पार्टियों में लंबी फेहरिस्त हो चुकी है।

बैनर-पोस्टर हटे तो सोशल मीडिया पर प्रचार

प्रशासन ने सड़कों से दावेदारों के पोस्टर हटाने शुरू किए तो दावेदार सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। समर्थक उनको विजयी होने का समर्थन देते हुए पोस्ट को शेयर और लाइक कर रहे हैं। इसके साथ ही समर्थक वार्डों और गांवों में जाकर अपने चहेते नेता की अच्छाइयां बता रहे हैं और उन्हीं को टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं।

भाजपा : मेयर पद के लिए 60 दावेदार

भाजपा में चुनाव की तैयारी लगभग पूरी है। मेयर व नगर पंचायतों में टिकट के लिए दावेदारों की भरमार है। भाजपा से टिकट के लिए सबसे ज्यादा चाहत की ही देन है कि दर्जनों लोग दावा कर रहे हैं। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी किसी के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि पार्टी में टिकट के पैनल के जरिए तय होता है। महानगर चुनाव प्रभारी नीलम सोनकर ने बताया कि टिकट के लिए दावेदारों की लंबी लिस्ट है। अभी स्क्रींिनंग चल रही है। पार्टी हर पद पर जीत तय करेगी। कार्यक्रमों के जरिए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। उन्हें सम्मान दिया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो अनारक्षित सीट होने के चलते मेयर के टिकट के लिए 60 कार्यकर्ताओं ने अपनी टिकट की दावेदारी पेश की है। इनमें करीब एक दर्जन जिले से लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हैं। कोई जातीय समीकरण पर टिकट मांग रहा है तो कोई पार्टी के प्रति निष्ठा व समर्पण के पुरस्कार के नाम पर। बताया गया है कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से प्रत्याशियों की सूची 14 अप्रैल की शाम या 15 अप्रैल की दोपहर तक जारी कर दी जाएगी।

कांग्रेस : 60 वार्डों के लिए 130 दावेदार

कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। चुनाव की घोषणा के बाद से टिकट के दावेदार आवेदन जमा कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि कांग्रेस से मेयर पद के लिए अभी तक तीन दर्जन से अधिक लोगों ने टिकट मांगा है। इसी तरह नगर पंचायतों में भी है। हर नगर पंचायत से आधा दर्जन टिकट के दावेदारों के आवेदन मिल चुके हैं। अभी आवेदन आ ही रहे हैं। बताया कि प्रदेश सचिव व गोरखपुर के प्रभारी अमरेंद्र प्रताप मल्ल व शहर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पार्टी दमखम से चुनाव लड़ेगी। सभी वार्डों में प्रत्याशी लगभग तय कर दिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो नगर निगम के 60 वार्डों से 130 दावेदार हैं। जबकि मेयर के लिए 8 दावेदारों ने ताल ठोंक रखी है।

बसपा : पार्षद पद के लिए 200 से अधिक दावेदार

नगर निकाय चुनाव के लिए बसपा भी पूरे दमखम उतर रही है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार नीरज का कहना है कि बसपा हर सीट पर चुनाव लड़ेगी। हर जगह के लिए दावेदारों के आवेदन आ रहे हैं। मेयर पद के लिए आधा दर्जन से अधिक दावेदारों ने आवेदन किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी आवेदनों की भरमार है। पार्षद सीट के लिए दावेदारों की स्क्रीनिंग चल रही है। संभवत मेयर, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों के उम्मीदवारों की लिस्ट गुुरुवार को घोषित कर दी जाएगी। पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं, उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल होते ही वह प्रचार में जुट जाएंगे। रोजाना बैठकों का दौर चल रहा है। इधर, जिला महासचिव छोटू सहारा ने बताया कि बसपा अनुशासित पार्टी है, टिकट के लिए आ रहे आवेदनों पर स्क्रीनिंग चल रही है। पार्टी से टिकट लेने के लिए विभिन्न वार्डों से करीब 200 से अधिक आवेदन आए हैं। विधानसभा क्षेत्र की समितियों द्वारा इसकी छंटाई भी कर ली गई है।