- सेंट एंड्रयूज कॉलेज के 'प्रिंसिपल कप' इंटर फैकल्टी टूर्नामेंट में लॉ फैकल्टी को 80 रनों से हराया
- अंकित ने ऑलराउंड परफॉर्मेस देते हुए बनाए 42 रन और लिए 2 विकेट
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : अंकित सिंह की आलराउंड परफॉर्मेस की बदौलत आर्ट्स फैकल्टी ने प्रिंसिपल कप इंटर फैकल्टी कॉम्प्टीशन की ट्रॉफी अपने नाम की। सैटर्डे को खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने लॉ फैकल्टी को 80 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आर्ट्स फैकल्टी की टीम ने 20 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की ओर से अंकित सिंह ने 42, दीपक पहाडि़या ने 36, अजय विश्वकर्मा ने 30, अरविंद ने 20 और जियाउल ने 11 रनों का योगदान किया। लॉ फैकल्टी की ओर से मुमताज ने 3, सुखवंत और इंद्रजीत ने 2-2 विकेट लिए।
72 रनों पर ढेर हो गई लॉ फैकल्टी
163 रन का पीछा करने उतरी लॉ फैकल्टी कोई खास कमाल नहीं कर सकी और पूरी टीम 14.2 ओवर में 72 के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम की ओर से रतन ने 23 और पिंटु ने 17 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका। आर्ट फैकल्टी की ओर से अंकित, अजय, निखिल और आलोक ने 2-2 विकेट हासिल किए। बेस्ट परफॉर्मेस के लिए अंकित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज भी अंकित के नाम रही। बेस्ट बॉलर लॉ के रतन और बेस्ट बैट्समेन आर्ट्स के दीपक पहाडि़या को चुना गया। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट गजेंद्र नाथ तिवारी ने विनर्स और रनर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्पेशल गेस्ट के तौर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। जेके लाल मौजूद रहे। इस दौरान कॉलेज के टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।