गोरखपुर (ब्यूरो)। एम्स पुलिस ने दोनो को कोर्ट में पेशकर जेल भिजवा दिया। एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि करीब 20 दिन पहले रिटायर्ड फौजी शादाब आलम की पत्नी दानिश परवीन ने तहरीर देकर बताया कि बहरामपुर कुसम्ही निवासी कमलेश यादव विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के नाम से फर्म बनाकर प्रॉपर्टी का काम करता है। बताया कि कमलेश ने दूसरे की जमीन दिखाई और 25 लाख 20 हजार रुपए लिए। जमीन नीतू सिंह के नाम पर थी। बाद में इन लोगो ने अन्नू नामक महिला को नीतू सिंह बनाकर जमीन का बैनामा कर दिया, लेकिन कब्जा नहीं दिया।
पहले से दर्ज है केस
तहरीर के आधार पर एम्स पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई। सोमवार को पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर कमलेश और फर्जी नीतू बनी महिला अन्नू को गिरफ्तार कर लिया। कमलेश पर एम्स, खोराबार और चौरीचौरा में 7 केस दर्ज है। जिसमें से 6 जमीन जालसाजी के हैं। वह भूमाफिया है। इसपर गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।