- पिस्टल और बाइक हुई बरामद
- क्राइम ब्रांच को मिली कामयाबी
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोरखनाथ एरिया में पकड़े गए असलहा तस्करों को पुलिस ने फ्राइडे को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया। थर्सडे को पुलिस ने दोनों को रंगेहाथ अरेस्ट किया था। उनके पास से तीन असलहे और बाइक बरामद हुई थी।
क्राइम ब्रांच की टीम को मिली थी सूचना
थर्सडे को क्राइम ब्रांच में तैनात स्वाट टीम के एसआई आशुतोष सिंह को असलहा तस्करों के बारे में सूचना मिली। कांस्टेबल जमीन खां, अविनाश सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव और अखिलेश कुमार पटेल को साथ लेकर एसआई गोरखनाथ पहुंचे। बरगदवां की तरफ से आने वाले बाइक की पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ा जिसके पास बाइक का रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं था। शक होने पर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल मिल गई। युवक की पहचान गोरखनाथ एरिया के रसूलपुर, जामिया नगर निवासी सदरे आलम के रूप में हुई।
खुद पकड़ा गया तो खोल दी साथी की पोल
सदरे आलम ने पुलिस को पूरी कहानी बता दी। पूछताछ में कहा कि अमुरतानी में रहने वाले अजीमुलहक के पास दो अवैध असलहे रखे हैं। पुलिस ने जब अजीमुलहक को पकड़ा तो वह आनाकानी करता रहा। बाद में उसने छिपाई हुई दो पिस्टल पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ काफी दिनों से सूचना मिल रही थी। सही लोकेशन मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। इनसे जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
आशुतोष कुमार सिंह, एसआई स्वाट टीम